[Sansar Quiz] संसद के प्रश्नकाल आदि से सम्बंधित प्रश्न

Sansar LochanPolity Quiz, Quiz3 Comments

आज हम आपसे संसद के प्रश्नकाल (question hour related) से सम्बंधित कुछ सवाल (questions) पूछेंगे. इनसे कई सारे सवाल UPSC परीक्षा या अन्य PCS exms में अक्सर पूछ लिए जाते हैं. चलिए खेलते हैं यह Quiz –

सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं?

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4

दोनों सदनों के प्रत्येक बैठक के प्रारम्भ में एक घंटे तक प्रश्न किए जाते हैं और उनके उत्तर दिए जाते हैं, इसे क्या कहते हैं?

  1. प्रश्नकाल
  2. प्रश्नसूची
  3. प्रश्नवर्ष
  4. प्रश्नसीमा

संसद में किन प्रश्नों का उत्तर लिखित रूप में दिया जाता है?

  1. तारांकित प्रश्न
  2. अतारांकित प्रश्न
  3. अल्प सूचना प्रश्न
  4. इनमें से कोई नहीं

इनमें से किन प्रश्नों का सदन में मौखिक उत्तर दिया जाता है?

  1. तारांकित प्रश्न
  2. अतारांकित प्रश्न
  3. अल्प सूचना प्रश्न
  4. इनमें से कोई नहीं

किसी ऐसे प्रश्न से उत्पन्न होने वाले मामलों पर जिसका उत्तर सदन में दिया जा चुका हो, उसकी चर्चा लोकसभा में सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) को बैठक के अंतिम …… घंटे में की जा सकती है.

  1. आधे घंटे
  2. एक घंटे
  3. दो घंटे
  4. तीन घंटे

संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद का समय आमतौर पर क्या कहलाता है?

  1. प्रश्न काल
  2. विघटन काल
  3. स्थगन काल
  4. शून्य काल

शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे शुरू होता है?

  1. एक बजे
  2. दो बजे
  3. बारह बजे
  4. दस बजे

Summary of Sansar Quiz Questions

  • सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं?
  • दोनों सदनों के प्रत्येक बैठक के प्रारम्भ में एक घंटे तक प्रश्न किए जाते हैं और उनके उत्तर दिए जाते हैं, इसे क्या कहते हैं?
  • संसद में किन प्रश्नों का उत्तर लिखित रूप में दिया जाता है?
  • किन प्रश्नों का सदन में मौखिक उत्तर दिया जाता है?
  • किसी ऐसे प्रश्न से उत्पन्न होने वाले मामलों पर जिसका उत्तर सदन में दिया जा चुका हो, उसकी चर्चा लोकसभा में सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) को बैठक के अंतिम …… घंटे में की जा सकती है.
  • संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद का समय आमतौर पर क्या कहलाता है?

Click here – GK quiz in Hindi

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

3 Comments on “[Sansar Quiz] संसद के प्रश्नकाल आदि से सम्बंधित प्रश्न”

  1. Thank you very much sansar lochan pr itni acchi preparation krvane ke liye…
    Aapki help se meri study acchi ho rhi hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.