वर्ष 2022 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार, बेलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता ‘एलेस बियालियात्स्की’, रूसी मानवाधिकार संगठन “मेमोरियल” और यूक्रेनी मानवाधिकार संगठन ‘सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज’ को दिया गया है।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के विषय में
- नोबेल समिति ने कहा है कि पुरस्कार विजेता अपने-अपने देशों में नागरिक समाज (Civil Society) का प्रतिनिधित्व करते हैं.
- उन्होंने कई वर्षों तक सत्ता की आलोचना करने और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के अधिकार को बढ़ावा दिया है।
- उन्होंने युद्ध अपराधों, मानवाधिकारों के हनन और सत्ता के दुरुपयोग का दस्तावेजीकरण करने के लिए एक उत्कृष्ट प्रयास किया है। साथ में वे शांति और लोकतंत्र के लिए नागरिक समाज के महत्व को प्रदर्शित करते हैं।
- बेलारूस, यूक्रेन एवं रूस से विजेताओं का चयन करने के बाद नोबेल समिति ने कहा कि, “नोबेल समिति पड़ोसी देशों बेलारूस, रूस और यूक्रेन में मानवाधिकार, लोकतंत्र और शांतिपूर्ण सह- अस्तित्व के तीन उत्कृष्ट चैंपियनों को सम्मानित करना चाहती है।”
Click here to read –