नेपाल जारी करेगा नया मानचित्र जिसमें होंगे लिपुलेख, कालापानी, लिंपियाधुरा

Sansar LochanIndia and its neighbours, Video

नेपाल और भारत के बीच कालापानी क्षेत्र को लेकर बढ़ता जा रहा है. अब नेपाल अपने देश का एक राजनीतिक नक्शा (मानचित्र) यार करने में लगा हुआ है जिसमें विवादित क्षेत्रों को वह अपने देश में दिखलाता हुआ नज़र आएगा.

जैसा कि आपने Sansar DCA में पढ़ा ही होगा कि नेपाल में राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा भारत के साथ लिपुलेख और कालापानी सीमा विवाद के कूटनीतिक समाधान का समर्थन किया गया है और इसको लेकर उनकी तरफ से भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की एक टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई गई है.

लिपुलेख दर्रा कालापानी के नजदीक एक पश्चिमी क्षेत्र है, जो नेपाल एवं भारत के मध्य एक विवादित सीमा है. भारत और नेपाल दोनों इस कालापानी के क्षेत्र को अपना-अपना अभिन्न भाग होने का दावा करते रहते हैं. भारत इसे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा मानता है और दूसरी ओर, नेपाल इसे अपने धारचुला जिले का हिस्सा बताता है.

तो जानिये इसके बारे में और भी डिटेल.

देखिये इस विडियो को >

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]