Mock Test Series for UPSC Prelims – Economy (अर्थव्यवस्था) Part 11

Sansar LochanMT EconomyLeave a Comment

एंजेल फंड (Angel Fund) के संदर्भ में, निम्न लिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. एंजेल फंड विशुद्ध रूप से स्टार्टअप पर ध्यान केंद्रित करने के साथ उद्यम पूंजी निधियों की एक उप-श्रेणी हैं।

2. भारत में एंजेल फंड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

हाल ही में सुर्खियों में रहा ‘एल्गो ट्रेडिंग’ संबंधित है:

(A) सरकारी व्यापार सदनों में कृषि जिंसों के क्रय- विक्रय से

(B) त्वरित लाभ प्राप्त करने हेतु स्थावर संपदा में लघु अवधि के लिए निवेश से

(C) खुदरा प्रत्यक्ष गिल्ट खाते के माध्यम से सरकारी प्रतिभूतियों के क्रय-विक्रय से

(D) ट्रेड का स्वचालित निष्पादन करने वाले उन्नत गणितीय मॉडलों के उपयोग द्वारा अत्यधिक तीत्र गति से दिए गए ऑर्डरों से

हाल ही में आरंभ किए गए एनएसई-शाइन (NSE-Shine) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह प्लेटफॉर्म गोल्ड डेरिवेटियव अनुबंधों के निपटान हेतु बुलियन बार अखंडता के लिए एक डेटा फ्रेमवर्क प्रदान करेगा।

2. यह ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत में, भारतीय रिजर्व बैंक एक रुपये के नोट को छोड़कर सभी मुद्रा नोट जारी करता है।
  2. सभी सिक्के भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A. केवल 1

B. केवल 2

C. 1 और 2

D. न तो 1, न ही 2

जीडीपी डिफ्लेटर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह सभी वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों को मापता है।
  2. इसमें कोई भी आयातित वस्तु शामिल नहीं है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A. केवल 1

B. केवल 2

C. 1 और 2

D. न तो 1, न ही 2

Click to solve other parts of Economics Quiz – Mock Test in Hindi

 

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.