UPSC Prelims परीक्षा के लिए Economy (अर्थव्यवस्था) का Mock Test Series का दसवाँ भाग दिया जा रहा है. भाषा हिंदी है और सवाल (MCQs) 5 हैं. ये questions Civil Seva Pariksha के समतुल्य हैं इसलिए यदि उत्तर गलत हो जाए तो निराश मत हों.
एमएसपी (MSP) और निर्गम कीमतों (issue prices) की सिफारिश कौन करता है?
A) कृषि मंत्रालय
B) नीति आयोग
C) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
D) नाबार्ड
भारत सरकार की निम्नलिखित एजेंसियों में से कौन मूल्य समर्थन योजना (PSS) लागू करता है?
A) FCI
B) NAFED
C) भारत की कृषि मूल्य निर्धारण एजेंसी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
वह मूल्य जिस पर सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बनाए रखने और बफर स्टॉक बनाने के लिए खाद्यान्न खरीदती है, कहलाती है –
A) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
B) खरीद की कीमतें (Procurement prices)
C) निर्गम मूल्य (Issue prices)
D) कोइलिंग की कीमतें (Coiling prices)
निम्नलिखित में से किसके कारण समग्र माँग वक्र (aggregate demand curve) दायीं ओर शिफ्ट होगा?
A) संघीय सरकार द्वारा खरीद में वृद्धि
B) वास्तविक ब्याज दरों में वृद्धि
C) अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना
D) पैसे की आपूर्ति में कमी
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन आपूर्ति पक्ष के अर्थशास्त्र (supply-side economics) के बारे में सही है?
(A) 1981 और 1986 के कर कानूनों द्वारा किए गए मुख्य परिवर्तन बजट को संतुलित करने के लिए सीमांत कर दरों में वृद्धि करना था
(B) लाफ़र वक्र कहता है कि, यदि सीमांत कर दरें गिरती हैं, तो कर राजस्व बढ़ेगा, और बजट घाटा घटेगा
(C) यदि 1981 और 1986 के कर कानूनों का अपना इच्छित प्रभाव होता, तो खपत में वृद्धि होती, जिससे वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद और मूल्य स्तर दोनों में वृद्धि होती
(D) ये सभी
Click to solve other parts of Economics Quiz – Mock Test in Hindi