{MCQ} Class 6 Science NCERT चैप्टर 7: पौधों को जानिए

Richa KishoreClass 6 Science1 Comment

हम NCERT की किताबों (textbooks) से प्रश्न (questions) बना रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि UPSC की तैयारी करने वालों को सफल छात्र यही राय देते हैं कि हमारा NCERT कम से कम complete होना चाहिए इसलिए हम Class 6 से क्लास 12 तक के NCERT textbook मटेरियल से questions बना रहे हैं. आज हमने विज्ञान (Science) विषय को चुना है जिसमें 7th चैप्टर (chapter 7) का नाम है – पौधों को जानिए (Getting to know Plants). इस चैप्टर से हमने यथासंभव प्रश्न (MCQ) बनाने का प्रयास किया है. 

NCERT Questions : Class 6 {Science Chapter 7}

CHAPTER 7: Getting to Know Plants

Congratulations - you have completed CHAPTER 7: Getting to Know Plants. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
निम्नलिखित में से कौन फूल का भाग नहीं है?
  1. फूल की पँखड़ी का भाग
  2. पंखुड़ियाँ
  3. स्त्रीकेसर
  4. पुंकेसर
  5. जड़
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
A
केवल 1
B
केवल 1 और 4
C
केवल 4 और 5
D
केवल 5
Question 1 Explanation: 
बाह्यदल, पंखुड़ी, पुंकेसर और स्त्रीकेसर पुष्प के विभिन्न भाग हैं. रेडिकल एक पौधे की भ्रूणीय जड़ है। यह भी पहला भाग है जो बीज के अंकुरण के दौरान निकलता है।
Question 2
पत्तियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
A
पत्तियों की रेखित सरंचनाओं को शिराएँ कहते हैं। यह या तो जालीदार या समानांतर हो सकते हैं।
B
पत्तियों में एक पेटीओल और एक लैमिना होता है।
C
सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में, पत्तियां प्रकाश संश्लेषण करती हैं।
D
पत्तियाँ भोजन को संश्लेषित करने के लिए वातावरण में मौजूद जलवाष्प के कुछ भाग का उपयोग करती हैं।
Question 2 Explanation: 
पत्तियां एक पौधे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनमें क्लोरोफिल होता है जो पौधों को सूरज की रोशनी, कार्बन डाइऑक्साइड और पानी का उपयोग करके अपना भोजन तैयार करने में मदद करता है। एक पत्ती में तीन मुख्य भाग होते हैं- पेटीओल, लीफ बेस और लैमिना। कथन ए <बी और सी सही हैं, लेकिन डी गलत है, क्योंकि पत्तियां जल वाष्प का उपयोग नहीं करती हैं, बल्कि वाष्पोत्सर्जन की प्रक्रिया के माध्यम से जल वाष्प छोड़ती हैं।
Question 3
तने दोतरफा मार्ग के रूप में कार्य करते हैं। तनों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
  1. तना संकरी नलियों के माध्यम से पत्तियों और पौधे के अन्य भागों में पानी और पोषक तत्वों का संचालन करता है।
  2. पत्तियों द्वारा तैयार भोजन तने के माध्यम से पौधे के विभिन्न भागों में पहुंचता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Question 3 Explanation: 
तने  दोनों कार्यों को करते हैं। तने कई प्रकार के हो सकते हैं। ये कठोर, मुलायम और कमजोर हो सकते हैं। पेड़ों में एक ठोस तना होता है। कमजोर तने वाले पौधे खड़े नहीं हो सकते और वे जमीन पर फैल जाते हैं, इन्हें लताएँ कहते हैं; जबकि कुछ पौधों को पर्वतारोही कहा जाता है। अत: विकल्प C सही है।
Question 4
जड़ों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
  1. जड़ें पानी और पोषक तत्वों को मिट्टी से पौधे के विभिन्न भागों तक पहुँचाती हैं तथा तना, जल एवं खनिज को पत्ती एवं पौधे के अन्य भागों तक पहुँचाता है.
  2. जिन पौधों की पत्तियों में जालीदार शिराएँ होती हैं, उनमें रेशेदार जड़ें होती हैं, जबकि समानांतर शिराओं वाली पत्तियाँ मूसला जड़ प्रणाली वाले पौधों में पाई जाती हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
दोनों 1 और 2
D
न तो 1 और न ही 2
Question 4 Explanation: 
दूसरा कथन ठीक विपरीत कथन है. इसलिए विकल्प A सही है.
Question 5
निम्नलिखित में से कौन जड़ का उदाहरण नहीं है?
A
गाजर
B
मूली
C
आलू
D
शलजम
Question 5 Explanation: 
आलू एक तना है, जबकि गाजर, मूली, शलजम और टैपिओका जड़ के उदाहरण हैं। इनका उपयोग भोजन के रूप में किया जाता है। अत: विकल्प c सही है।
Question 6
निम्नलिखित में से कौन प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक नहीं है?
A
क्लोरोफिल
B
कार्बन डाइआक्साइड
C
ऑक्सीजन
D
पानी
E
सूरज की रोशनी
Question 6 Explanation: 
पत्ते हरे रंग के एक घटक (क्लोरोफिल) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में भोजन का संश्लेषण करते हैं। इस प्रक्रिया में पानी और कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग किया जाता है। इसे प्रकाश संश्लेषण कहते हैं। पत्तियों द्वारा तैयार किया गया भोजन अंततः पौधे के शेष भागों तक पहुँच जाता है। अत: विकल्प C सही है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 6 questions to complete.

Play Quiz from>

NCERT Class 6 Science Chapter 1

NCERT Class 6 Science Chapter 2

NCERT Class 6 Science Chapter 3

NCERT Class 6 Science Chapter 4

NCERT Class 6 Science Chapter 5

NCERT Class 6 Science Chapter 6

अभी हमारा प्रयास नया है. धीरे-धीरे जल्द ही हम सारे क्लास के चैप्टर से प्रश्न बना लेंगे. भविष्य के लिए इस पेज को आप बुकमार्क कर लीजिए – Click here to bookmark

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

One Comment on “{MCQ} Class 6 Science NCERT चैप्टर 7: पौधों को जानिए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.