BPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 4

Sansar LochanBPSC, Quiz

जैसा कि हम जानते हैं कि हर स्टेट PCS परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल आ जाते हैं जो सिर्फ याद रहने पर (स्मरण शक्ति का परीक्षण होने पर) ही बनाए जा सकते हैं. उनको बनाने में Guess work कुछ भी काम नहीं आता.  ऐसे ही कई सवाल UPPSC, MPPSC, BPSC, JPSC, RAS परीक्षा में द्रव्यमान, गुरुत्व बल, त्वरण, कार्य, ऊर्जा, संवेग और गति से प्रश्न से आ जाते हैं. चलिए ऐसे ही कुछ सवालों को नीचे हम सोल्व करते हैं.

बिहार सिविल सेवा परीक्षा के लिए बहुत सारे मेल मिले जितना सोचा भी नहीं था. इसलिए BPSC 65th Combined (Preliminary exam) परीक्षा के लिए कुछ सवाल दे रहा हूँ. यह सीरीज है जो आगे तक जायेगी और प्रश्नों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. इस तरह के कई सवाल रोज़ डाले जाएँगे. अभी तो सिर्फ शुरुआत है. सिर्फ अपने दोस्तों के साथ शेयर करें – Whatsapp, Facebook या Bihar के कोई ग्रुप में. मैं भी बिहार आने वाला हूँ जल्द. पूछूँगा आपसे कि आपने पोस्ट को कहाँ-कहाँ शेयर किया.

द्रव्यमान, गुरुत्व बल, त्वरण, कार्य, ऊर्जा, संवेग और गति से प्रश्न 

BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 4

Congratulations - you have completed BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 4. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
एक इंसान एक संवेदनशील (sensitive) तराजू पर खड़ा है. यदि वह गहरी साँस खींचता है तो तराजू की रीडिंग -
A
बढ़ेगी
B
घटेगी
C
यथावत् रहेगी
Question 2
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि -
A
बर्फ में सड़क की तुलना में घर्षण अधिक होता है
B
बर्फ में सड़क की तुलना में गुरुत्व कम होता है
C
बर्फ में सड़क की तुलना में गुरुत्व अधिक होता है
D
बर्फ में सड़क की तुलना में घर्षण कम होता है
Question 3
लकड़ी, लोहे व मोम के समान आकार के टुकड़ों को समान ऊँचाई से पृथ्वी पर गिराया जाता है. जो टुकड़ा सर्वप्रथम पृथ्वी की सतह पर पहुंचेगा, वह है -
A
लकड़ी
B
लोहा
C
मोम
D
सभी साथ-साथ पहुंचेंगे
Question 4
हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊँचाई से गिराने पर -
A
लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगी
B
लोहे की गेंद बाद में गिरेगी
C
दोनों साथ-साथ गिरेंगे
Question 5
मानव शरीर का भार ध्रुवों में -
A
अधिकतम होता है
B
न्यूनतम होता है
C
जैसा है, वैसा ही रहता है
Question 6
सुमेलित करें -
  1. रेडियम - A. मैडम क्यूरी
  2. पेनसिलीन - B. अलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
  3. एक्स-रे - C. डब्ल्यू. के. रौंटजेन
  4. चेचक - D. एडवर्ड जेनर
A
1D, 2C, 3B, 4A
B
1A, 2D, 3C, 4B
C
1D, 2A, 3B, 4C
D
1A, 2B, 3C, 4D
Question 7
पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी/घंटा की गति से घूमती है. इस तेज गति को हम अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि -
A
अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा हमारी गति थोड़ी अधिक है
B
अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा हमारी गति शून्य है
C
अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा हमारी गति थोड़ी कम है
D
अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा हमारी गति समान है
Question 8
पेंडुलम घड़ी की गति शीतकाल में -
A
तेज हो सकती है
B
धीमी हो सकती है
C
गति पर कोई फर्क नहीं पड़ सकता
Question 9
निर्वात की स्थिति (vacuum) में दो गेंदें A और B 10 किलोग्राम और 1 किलोग्राम की हैं, उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है. कौन पहले भूमि पर गिरेगा?
A
A गेंद
B
B गेंद
C
एक साथ गिरेंगे
Question 9 Explanation: 
दोनो एक साथ पहुचेंगी क्योंकि दोनों विराम की अवस्था से गिराई जा रही है, मतलब दोनों का प्रारंभिक वेग शून्य है और दोनों समान गुरुत्वीय त्वरण 9.8 m/s2 जमीन की ओर चलेंगी बशर्ते माध्यम का प्रतिरोध नगण्य हो
Question 10
किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार _____ प्रतीत होगा जब लिफ्ट त्वरित गति में ऊपर की ओर जा रही हो.
A
कम
B
अधिक
Question 11
एक लड़की झूले में बैठ कर झूल रही है. पर यदि वह खड़ी होकर झूलती है तो प्रदोल आवर्तकाल -
A
अधिक हो जाएगा
B
कम हो जाएगा
C
पूर्ववत् ही रहेगा
Question 12
यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो वस्तु के भार और द्रव्यमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
A
वस्तु का भार शून्य हो जाएगा, परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा
B
वस्तु का भार वही रहेगा, परन्तु द्रव्यमान शून्य हो जाएगा
C
वस्तु का भार बढ़ जाएगा, परन्तु द्रव्यमान कम हो जाएगा
D
वस्तु का भार घट जाएगा, परन्तु द्रव्यमान अधिक हो जाएगा
Question 13
अन्तरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है, से एक गेंद छोड़ा जाता है, तो वह -
A
अन्तरिक्ष यान की गति से तुलनात्कमक रूप से अधिक गतिवान होगा.
B
अन्तरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिवान होगा
C
अन्तरिक्ष यान की गति से तुलनात्कमक रूप से कम गतिवान होगा.
Question 14
तेल जल के तल पर फ़ैल जाता है क्योंकि -
A
तेल का तल तनाव, पानी से कम है
B
तेल का तल तनाव , पानी से अधिक है
C
तेल का तल तनाव , पानी के बराबर है
Question 15
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब वायुमंडलीय दाब से ...
A
अधिक होता है
B
कम होता है
C
बरबार होता है
Question 16
भरी हुई गाड़ी (cart) को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि -
A
एक बार गाड़ी चल पड़ने के बाद घर्षण अधिक होता है
B
एक बार गाड़ी चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 16 questions to complete.

Tags : BPSC questions in Hindi. BPSC mock test previous year questions 2017, 2018, 2019 pdf in hindi. Bihar public service commission practice set. Questions of mass, gravitational force, acceleration, work, energy, momentum and speed question and answers. practice set for preparation.

इस तरह के सभी सवाल आपको इस पेज पर मिलेंगे :>> BPSC Questions

We are also in telegram >> Telgram

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]