राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की हालिया रिपोर्ट
हाल ही में जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau – NCRB) की रिपोर्ट से ज्ञात होता है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध की दर (प्रति 1 लाख जनसंख्या पर घटनाओं की संख्या) 2020 में 56.5 प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 64.5 प्रतिशत हो गई.
यह टॉपिक UPSC GS Paper 1 सिलेबस के अंतर्गत आएगा
भारतीय समाज की मुख्य विशेषताएँ, भारत की विविधता।
रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु
- महिलाओं के विरुद्ध अपराध वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में 15.3 प्रतिशत बढ़ गये, वर्ष 2020 में 3,71,503 मामलों के बाद पिछले साल 4,28,278 मामले दर्ज किए गए.
- बलात्कार के पंजीकृत मामलों की संख्या वर्ष 2020 में 28,046 से बढ़कर वर्ष 2021 में 31,677 हो गई है.
- किडनैपिंग के मामले वर्ष 2020 में 84,805 से बढ़कर वर्ष 2021 में 1,01,707 हो गये हैं.
- कुल अपराध दर (प्रति 1 लाख अपराधों की संख्या) वर्ष 2020 में 487.8 से घटकर वर्ष 2021 में 445.9 हो गई है। हालाँकि कमी इसलिए दिखाई दे रही है कि वर्ष 2020 में कोविड 19 नियमों के उल्लंघन (IPC की धारा 187) के मामले अधिक थे, जो वर्ष 2021 में कम हो गये।
- वर्ष 2021 में हिंसक अपराधों की दर असम में सर्वाधिक (76.6 अपराध प्रति 1 लाख जनसंख्या) थी। इसके बाद दिल्ली (57) एवं पश्चिमी बंगाल (48.7) का स्थान था। जबकि गुजरात, आंध्रप्रदेश एवं तमिलनाडु में यह दर न्यूनतम थी। हिंसक अपराधों में सर्वाधिक वृद्धि ओडिशा में देखी गई।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो
- राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो भारत सरकार, गृह मंत्रालय के साथ संलग्न एक कार्यालय है.
- नई दिल्ली स्थित इसब्यूरो का प्रमुख उद्देश्य भारत की पुलिस के आधुनिकीकरण व सूचना प्रौद्योगिकी में सशक्त करना है.
- वर्तमान में इसब्यूरो के महानिदेशक रामपाल पवार हैं.
- NCRB को 1986 में अपराध और अपराधियों की जानकारी की रिपॉजिटरी के रूप में कार्य करने के लिए स्थापित किया गया था.
More Social articles here – सामाजिक मुद्दे