हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि इसमें निवेश से प्रतिवर्ष 8.05% का रिटर्न मिलेगा। उल्लेखनीय है कि NHAI ने InvIT को सड़क बुनियादी ढाँचे के निर्माण हेतु धन जुटाने के लिये एक उपकरण के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया है।
InvIT साधन के रूप में निवेशकों को अधिक लचीलता प्रदान करता है और यह निम्नलिखित अवसर प्रदान कर सकता है : ·
- भारतीय उच्च मार्ग बाजार के लिए पेटेंट पूंजी (20 -30 वर्षों के लिए) आकर्षित करना क्योंकि निवेशक निर्माण जोखिम को नापसंद करते हैं और दीर्घकालिक लाभ प्रदान करने वाली परिसंपत्तियों में निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं.
- खुदरा घरेलू बचत तथा विशेष संस्थानों (म्युचुअल फंड, पीएफआरडीए आदि) के धन कोष को InvIT के माध्यम से आधारभूत संरचना क्षेत्र में निवेश किया जाएगा.
UPSC Syllabus: GS Paper 3 – अवसंरचना
पृष्ठभूमि
सड़कें और राजमार्ग अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा हैं और दूर-दराज के इलाकों को जोड़ते हैं. राजमार्ग क्षेत्रीय तथा संपूर्ण भारत के आधार पर सक्षम परिवहन व्यवस्था सुनिश्चि करते हैं. राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास से व्यापार में मदद मिलती है और क्षेत्र के संपूर्ण आर्थिक विकास में वृद्धि होती है.
भारत सरकार ने अक्टूबर, 2017 में भारतमाला परियोजना लॉन्च की. भारत माला परियोजना 5,35,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 24,800 किलोमीटर सड़कों के विकास का अग्रणी उच्च मार्ग विकास कार्यक्रम है. भारतमाला कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए NHAI को निर्धारित समयसीमा के अंदर परियोजनाएं पूरी करने के लिए पर्याप्त धन की आवश्यकता होगी. इसके लिए कार्ययोग्य विकल्प पूरे किए गए और संचालनरत राष्ट्रीय राजमार्गों का मुद्रीकरण है ताकि राजमार्गों का सही मूल्य प्राप्त किया जा सके और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में निजी क्षेत्र के लिए आकर्षक योजनाओं की पेशकश की जा सके.
इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट क्या है?
इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) म्यूचुअल फंड के समान होते हैं, जो विभिन्न श्रेणियों के निवेशकों से निवेश प्राप्त करते हैं और उन्हें पूर्ण हो चुकी और राजस्व उत्पन्न करने वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करते हैं, जिससे निवेशकों को रिटर्न मिलता है। स्टॉक एक्सचेंजों में भी InvITs सूचीबद्ध हैं।
NHAI, द्वारा स्थापित इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT), भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 और SEBI (भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड) के नियमों के तहत एक ट्रस्ट है। इसे सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) का समर्थन करने के लिए स्थापित किया गया है।
म्यूचुअल फंड की तरह संरचना रखने वाले InvIT के पास ट्रस्टी, प्रायोजक, निवेश प्रबंधक और परियोजना प्रबंधक होते हैं। ट्रस्टी (सेबी द्वारा प्रमाणित) के पास एक InvIT के प्रदर्शन का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी होती है, जबकि प्रायोजक उस कंपनी के प्रमोटर होते हैं, जो InvIT की स्थापना करते हैं। निवेश प्रबंधक को InvIT की संपत्ति और निवेश की निगरानी का काम सौंपा जाता है, जबकि परियोजना प्रबंधक परियोजना के निष्पादन के लिए जिम्मेदार होता है।
क्रियान्वयन
- सीमित धन संसाधन वाले NHAI जैसे संगठनों के लिए नए और अभिनव वित्तीय उपाय करना आवश्यक है. वर्ष 2018-19 के अपने बजट भाषण में तत्कालीन वित्त मंत्री ने कहा था कि NHAI ने अपनी सड़क संपत्तियों को स्पेशल पर्पज व्हिकल के रूप में संगठित करने पर विचार कर सकता है तथा टोल संचालन और हस्तांतरण मॉडल, आधारभूत संरचना ट्रस्टों जैसे अभिनव मुद्रीकरण ढांचे का इस्तेमाल कर सकता है.
- अनुभव के आधार पर NHAI पूरे किए गए तथा संचालनरत राष्ट्रीय राजमार्ग के मुद्रीकरण के लिए निवेश ट्रस्ट बनाने की दिशा में सक्रिय है. इसका उद्देश्य पूंजी बाजार के माध्यम से अतिरिक्त संसाधनों को जुटाना है.
- NHAI का निवेश ट्रस्ट (InvIT) भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 तथा भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (आधारभूत संरचना ट्रस्ट) के विनियम, 2014 के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा. ट्रस्ट का उद्देश्य आधारभूत परियोजनाओं (वित्त मंत्रालय द्वारा परिभाषित) में मुख्य रूप से निवेश करना है. InvIT प्रत्यक्ष रूप से या एसपीवी और या शेयर पूंजी के माध्यम से संपत्ति का स्वामित्व रख सकता है.
Read all articles related to – Economics Notes for UPSC in Hindi