G20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं को पारंपरिक कलाकृतियों का उपहार

Dr. SajivaCultureLeave a Comment

G20 शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व नेताओं को भारतीय पारंपरिक कलाकृतियों का उपहार दिया।

kala

ये उपहार निम्न प्रकार हैं – 

  • पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग भेंट की.
  • ब्रिटेन के पीएम क्रषि सुनक को ‘माता नी पछेड़ी’, (Mata Ni Pachedi) एक हस्तनिर्मित गुजराती वस्त्र जो मंदिरों में चढ़ाया जाता है।
  • ऑस्ट्रेलियाई नेता एंथोनी अल्बानीस के लिए ‘पिथौरा’ (छोटा उदयपुर, गुजरात की एक आदिवासी लोक कला/Pithora wall-painting)
  • फ्रांस, जर्मनी और सिंगापुर के नेताओं को गुजरात के कच्छ क्षेत्र से सुलेमानी कटोरे (Agate Bowl) भेंट दी गई.
  • स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को हिमाचल के मंडी और कुल्लू जिलों में बनी कनाल पीतल का सेट भेंट किया गया
  • इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को किन्नौरी शाल भेंट की गई। इस डिज़ाइन में मध्य एशिया और तिब्बत का प्रभाव दिखता है. उन्हें सूरत से चांदी का कटोरा भी भेंट किया गया। चाँदी का कटोरा सदियों पुराना शिल्प है जिसे सूरत के पारंपरिक और अत्यधिक कुशल धातुओं द्वारा सिद्ध किया गया है।
  • इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को एक ‘पाटन पटोला’ (Patan Patola, उत्तरी गुजरात के पाटन इलाके में साल्वी परिवार द्वारा बुना गया) दुपट्टा उपहार स्वरूप दिया।

Read here all Culture Notes – Culture Notes in Hindi

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.