आपका ज्यादा समय नहीं लूँगा. पर बहुत दिनों से आपसे कुछ कहा नहीं है, न आपकी मैंने सुनी है. आज कहना जरूरी समझ रहा हूँ.
क्या आप जानते हैं कि मैंने इस ब्लॉग की शुरुआत किन परिस्थितियों में की थी और कब की थी? जो हमारे पुराने सब्सक्राइबर हैं वो तो जानते ही होंगे और जो नए हैं वे शायद नहीं जानते होंगे. मैं भी आपके तरह ही एक छात्र था और यहाँ पर अपने ही नोट्स अपलोड करता था.
पहले यह ब्लॉग इंग्लिश में हुआ करती थी किसी दूसरे नाम से. फिर मैंने 2015 में इस ब्लॉग की शुरुआत की.
उस समय यही टॉपिक लिखता था कि –
आदि…
धीरे-धीरे मैं कुछ सामाजिक कार्यों में व्यस्त होता चला गया और इस ब्लॉग पर बहुत कम लिखने लगा.
आज की तिथि में मैं करंट अफेयर्स और कुछ कंटेंट अपलोड किये जा रहा हूँ…कई सालों से यही कर रहा हूँ.
पर अब वो बात नहीं रही…जो पहले के ब्लॉग में हुआ करती थी. पहले मैं आपसे दिल की बात कर पाता था जो इस ब्लॉग के लिए आत्मा थी.
आप भी ढेरों कमेंट किया करते थे और मुझसे परीक्षा की टिप्स एंड ट्रिक्स पूछा करते थे और मैं यथासंभव आपके हर कमेंट का जवाब देता था.
और आज क्या? आज मैं एक रोबोट बन चुका हूँ. करंट अफेयर्स को डेली अपलोड करना मैं अपनी ड्यूटी समझ बैठा हूँ. एक दिन भी विलम्ब हो जाए तो बैचैन हो जाता हूँ कि छात्र मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे. 2017 से Sansar DCA लगातार डाले जा रहा हूँ. ऐसा लगता है कि मैं इंसान से कोई कृत्रिम बुद्धि का अंग बन चुका हूँ जो स्वतः काम करता है और PDF आदान-प्रदान करता है.
मेरा प्रयास निरर्थक नहीं है. हजारों छात्र मेरे बनाए PDF मटेरियल को डाउनलोड और खरीदते हैं. शायद मैं उनके काम ही आ रहा हूँ..पर मेरा क्या?
मैं कोई संस्थान नहीं हूँ. मैं इंसान हूँ. कई छात्र संसार लोचन को किसी पत्रिका का नाम समझ बैठते हैं…या कई लोग समझते हैं कि संसार लोचन नाम का कोई संस्थान है जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराता है.
मेरे पास भी हृदय है और मैं आपकी पीड़ा समझता हूँ. परीक्षा में आपको सफलता प्राप्त हो उसके लिए हर संभव प्रयास करना चाहता हूँ इसलिए तो इतिहास, भूगोल आदि के हज़ारों आर्टिकल मैंने लिख डाले.
मैं नहीं चाहता कि आप परीक्षा को लेकर स्ट्रेस लें. मैं नहीं चाहता कि आप बार-बार विफल हों. मैं नहीं चाहता कि आप कोचिंग क्लास में लाखों-लाखों खर्च करो और बदले में आपको विफलता मिले.
मेरे अन्दर कहने के लिए बहुत कुछ है. मैं आपकी हर तरह से मदद कर सकता हूँ और करना चाहता भी हूँ. मैं दिखलाता नहीं और न ही मैं शो-ऑफ़ करने में विश्वास रखता हूँ. ऐसे कई सफल छात्र हैं, कई हिंदी माध्यम के IAS हैं जो मुझे आज भी धन्यवाद करते हैं, बस इसलिए कि मैंने उन्हें थोड़ी-बहुत गाइडेंस दी. सच तो यह है कि उन्हें पूर्ण रूप से पढ़ाया भी नहीं मैंने. पर मैंने उनकी तैयारी के प्रारम्भिक दिनों में ऐसे सुझाव दिए जो उनके लिए अमृततुल्य थे (ऐसा वे कहते हैं, मैं नहीं).
आज की तिथि में मेरे ब्लॉग पर इतनी ट्रैफिक है जो बड़े-बड़े संस्थानों की वेबसाइट के पास भी नहीं है. ओह! क्षमा कीजिए. मुँह मियाँ मिट्ठू बन गया!
खैर! बस इतना कहना चाहता हूँ कि आप मुझसे बात करें. आप हैं…तो मैं हूँ. आप अपनी तकलीफ मुझे बताएँ. मैं एक अच्छा स्पीकर हूँ. मुझे अध्ययन, अन्वेषण और चिंतन में गहरी रूचि है. मैं आपकी हर तरह से मदद कर सकता हूँ. आप मुझसे खुल कर सवाल पूछें.
मैं इस ब्लॉग को फिर उसी तरह बनाना चाहता हूँ जैसा यह पहले था. जहाँ मैं आपसे खुल कर बात करता था. नए-नए छात्र हमसे रोजाना जुड़ते थे. घबराइये मत…मैं किसी भी सेवा को बंद नहीं करने वाला. इस साल कोशिश यह है कि मुझे लोग चेहरे से भी पहचानें. लोग यह जानें कि मैं कोई संस्थान नहीं हूँ, मैं इंसान हूँ. मैं कोई करंट अफेयर्स का जनरेटर बन कर नहीं रहना चाहता. असली उपलब्धि तो मेरी तब होगी जब मैं आपको व्यक्तिगत रूप से पहचानूँ. आपको मैं जानूँ और आप मुझे. तभी तो आप कहाँ गलत कर रहे हो कहाँ सही, यह जान सकूँगा.
इस प्रकार से रोजाना कंटेंट अपलोड कर के मैं भले ही आर्थिक रूप से लाभान्वित हो रहा हूँ मगर आपसे दूरी मेरी बढ़ती जा रही है. कुछ इसी तरह से रोज लिखना चाहता हूँ. आपको सफलता के शिखर पर देखना चाहता हूँ और एक शिक्षक के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं कि उसका कोई छात्र ऐसे स्थान पर पहुँच जाए जहाँ शिक्षक को भी सर उठा कर बात करनी पड़े.
जय हिन्द!
11 Comments on “दिल से दिल का कनेक्शन – जरूरी है!”
महोदय सर्वप्रथम मैं आपको तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ कि आप हम हिन्दी भाषा वालो के लिए एक प्रेरणा बन कर आयें हैं आपके पाठ्य सामग्री (जो कि पूर्ण है) से अच्छा आपके ऐसे ब्लाग लगते हैं | महोदय सत्य बताऊँ तो आपका और दिव्यकीर्ती सर के प्रेरणा से ही मैं अपने प्रथम और आखिरी प्रयास के लिए अपने को तैयार कर पाया हूँ और अगर आप लोगो का आशीर्वाद और ईश्वर की अनुकम्पा रही तो अवश्य ही लक्ष्य प्राप्त कर आप से मिलकर आशीर्वाद लेकर अपनी सेवा प्रारंभ करूँगा |
SIR AAPKA LIKHA HUA CONTENT JALDI SAMAJ ME AA JATA HAI, PADHTE SAMAY AISA HI LAGTA HAIN JAISE FACE TO FACE AAP SAMJHA RAHE HO. APKI WEBSITE ME HAR CHIJ KE BARE JANKARI MIL JATI HAI JO KISI BI GOVERNMENT JOB KE LIYE JARURI HAI. AUR US SE BI ADHIK YE HUMARI KHUD KI SAMAJ AUR GYAN KO BADHAVA DETI HAI. AAP APNA PRAYAS YU HI JARI RAKHE.
DHANYAVAD SIR …
Ys sir 2017 s judi hui hu aapse,aapka blog and aapka motivation bahut help krta h hum students k liy,so thank u so much sir,anjaane m hi sahi but jo mistake ho gyi uske liy sorry
सर् में आपका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हु.. तैयारी के शुरुआत में मुझे आपके ब्लॉग से बहुत ज्यादा मदद मिली है। में पिछले 4 सालों से आपके संसारलोचन.कॉम पे सक्रिय हु। सर् आप ब्लॉग लिखा कीजिये इसका हमे इसका बेसब्री से ििइंतज़ार रहेगा। हमे बहुत ज्यादा मदद मिला है आपसे धन्यवाद सर्।🤗😇🙏🙏
Good Evening Sir
Aapka Dil se Dil kaConnection artical pdha. Bhut hi achha lga
You are Very Hard Working, Genius & Responsible Educator..
Heartily Thanx for All Session’s..
All Video’s are very nice, perfect & very easy..
1 baat aur aap kisi ka v Reply bhut achhi tarah aur bhut jaldi dete hain, wait nhi krna padta ye aapki No. 1 Quality hai
Once again Thanx a lotttttt🙏🙏😊😊 All the best & God Bless You Sir
Sir aap bhut saral sabdo m artical dalte ho plsss cset ki tyari bhi karabaiye
सर, आपसे प्रेरणा मिलती है।
आपसे बात करना चाहती हूँ।Instagram के अलावा कोई माध्यम हो तो मुझे बताइये।
मार्गदर्शन की अवश्यकता है।
Sir apka blog roz padhti hu. Aap pls ek aisa platform bana de jaha hum apni doubts puch saken.
ya aap youtube pe rozana aayiye.
thank u sir
Thanku so much sir🙏🙏🙏 aapka current affair bhut hi acha lgta h. Sir, csat ki koi strategy btaiye pls mera math reasoning bhut hi weak h
आज मैं मध्य प्रदेश में DSP के रूप में कार्यरत हूँ. सारा श्रेय आपको देता हूँ…
आज भी आपका ब्लॉग और करंट अफेयर्स रोज पढ़ता हूँ
मेरे लिए तो बहुत अच्छा होगा यदि आप कुछ इस तरह का रोजाना लिखें सर
Sorry for that sir
You are helping many students
You are really hero👑👑👏🌼🌼🌼