CSAT प्रैक्टिस पेपर for Civil Services Exam 2018

Sansar LochanCSAT

CSAT के लिए Mock Test 5 Questions for UPSC 2018

  • Total Questions =5
  • Type = For UPSC CSAT PAPER 2 Prelims Examiantion
  • Answers with Explanation Given

CSAT Practice Paper for Civil Services Exam 2018

Congratulations - you have completed CSAT Practice Paper for Civil Services Exam 2018. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
सुधांशु ने 30,000 रु. invest करके एक business की शुरुआत की. कुछ दिनों के पश्चात् रागिनी ने उस business को join कर लिया और उसने इस व्यापार में Rs. 20,000 का investment किया. साल ख़त्म होने पर profit को आपस में 2:1 के अनुपात में बाँटा गया. क्या आप बता सकते हो कि रागिनी ने उस व्यापार को कितने महीने बाद join किया था?
A
2
B
3
C
4
D
5
Question 1 Explanation: 
माना रागिनी उस व्यापार में x महीने बाद शामिल हुई, तब निवेशित पूँजी का अनुपात = मुनाफे का अनुपात 30000*12/20000*(12-x) = 2/1 3x6=2(12-x) x=12-9 x=3
Question 2
राम की आयु अपने दोनों बेटों की कुल आयु के योग से तीन गुना अधिक है. अब से 5 वर्षों के पश्चात् उसकी आयु अपने बेटों की कुल आयु के योग से दोगुनी हो जाएगी. क्या आप राम की वर्तमान आयु बता सकते हो?
A
40
B
45
C
50
D
55
Question 2 Explanation: 
माना राम की वर्तमान आयु = x वर्ष और दोनों बेटों की वर्तमान आयु क्रमशः y वर्ष और z वर्ष है, प्रश्न के अनुसार x=3x(y+z)...............................समीकरण 1 (x+5)=2[(y+5)+(z+5)] (x+5)=2(y+z)+20..................समीकरण 2 समीकरण 1 से (y+z) का मान समीकरण (2) में रखने पर... x+5=2 * X/3 +20 इसको सोल्व करने पर x=45 होता है.
Question 3
78 cm., 104 cm., 117 cm और 169 cm. लम्बाई की धातु की चार डंडे को बराबर लम्बाई के टुकड़ों में काटा जाना जा है. प्रत्येक भाग की लम्बाई यथासंभव अधिकतम होना अनिवार्य है. तो आप बतायें कि काटे गए टुकड़ों की अधिकतम संख्या क्या होगी?
A
27
B
36
C
40
D
220
Question 3 Explanation: 
डंडे की चार छड़ों की दी गई लम्बाई 78, 104, 117 और 169 cm है. अब, 78=13x2x3 104=13x2x2x2 117=13x3x3 169=13x13 प्रत्येक भाग की यथासंभव अधिकतम लम्बाई = Highest Common Factor(HCF) = 13 cm टुकड़ों की संख्या = 6+8+9+13=36
Question 4
दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक चलते हुए एक घड़ी की घंटे की सुई और मिनट की सुई कितनी बार समकोणों (Right angle) पर स्थित होंगी?
A
9
B
10
C
18
D
20
Question 4 Explanation: 
हम जानते हैं कि घड़ी के घंटे की सुई और मिनट की सुई समकोण पर होंगी, यदि उनकी स्थिति के बीच का अंतर 15 minute का हो. एक घंटे में पहली बार समकोण पर होंगी जब घंटे की सुई ठीक 1 के आगे है और मिनट की सुई 4 से आगे है. दूसरी बार समकोण पर होंगी, जब घंटे की सुई 2 के नजदीक है और मिनट की सुई 11 के पास है. इसलिए अभीष्ट 18 बार सुइयाँ right angle पर होंगी.
Question 5
राम, श्याम और बिरजू में से हर एक को कुछ एक-समान वस्तुएँ इस प्रकार देनी हैं कि उनमें से हर एक व्यक्ति द्वारा प्राप्त की गई वस्तुओं की संख्याओं का गुणनफल (Multiplication) 30 के बराबर (equal) हो. ऐसा वितरणने अधिकतम विभिन्न ढंगों से किया जा सकता है?
A
21
B
24
C
27
D
33
Question 5 Explanation: 
वस्तुओं को तीनों व्यक्तियों में, जिसका गुणनफल 30 हो, को निम्न प्रकार से बाँटा जा सकता है - 3*3*3 = 27
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 5 questions to complete.

Summary of Quiz

  1. Investment type question between two persons
  2. Age related question for CSAT
  3. HFC Question
  4. Clock related सवाल
  5. Simple Question
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]