सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न – General Knowledge Quiz

Sansar LochanQuiz

sansar_quiz

सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा (APFC- Assistant Provident Fund Commissioner) 2012 में पूछे गए कुछ प्रश्नों को आपके सामने रख रहा हूँ. हमने केवल सामान्य अध्ययन के सवालों को संकलित किया है. आप प्रश्नों को हल तो करें ही, साथ-साथ अपने स्कोर को कमेंट में जरुर बताएँ, चाहे कम हो या ज्यादा! 🙂

Congratulations - you have completed . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
NABARD का क्या अर्थ है?
A
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
B
राष्ट्रीय कृषि बैंक एवं ग्रामीण विकास
C
राष्ट्रीय कृषि बोर्ड एवं ग्रामीण विकास
D
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र विकास बोर्ड
Question 2
भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन किनके निर्वाचित सदस्यों से मिलकर बने एक निर्वचकगण द्वारा किया जाता है?
  1. संसद के दोनों सदन
  2. राज्यों की विधान सभाएँ
  3. संघ मंत्रिपरिषद
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
2 और 3
Question 3
भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में किसके सम्बन्ध में उपबंध हैं?
A
अनुसूचित भाषाएँ
B
शपथ तथा प्रतिज्ञान
C
जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन
D
संघ, राज्य, समवर्ती सूचियाँ
Question 4
हमारे देश का प्रधानमंत्री बनते समय किसी व्यक्ति को - -
A
संसद के किसी एक सदन का सदस्य होना चाहिए. यदि नहीं है, तो छ: माह के अन्दर किसी एक सदन का सदस्य बन जाना आवश्यक है
B
आवश्यक नहीं है कि संसद के किसी एक सदन का सदस्य हो परन्तु उसे छ: माह के अन्दर लोकसभा का निर्वाचित सदस्य बन जाना आवश्यक है
C
नियुक्ति से पहले संसद के किसी एक सदन का सदस्य होना आवश्यक है
D
राज्यसभा का सदस्य होना आवश्यक है
Question 5
निम्नलिखित में से कौन-सी एक संस्था भारत के संविधान द्वारा गठित नहीं की गई थी?
A
संघ लोक सेवा आयोग
B
निर्वाचन आयोग
C
योजना आयोग
D
संग की न्यायपालिका
Question 6
"राष्ट्रीय महत्त्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण", यह उपबंध क्या है?
A
भारत के संविधान द्वारा गारंटीकृत मूल अधिकार
B
भारत के संविधान के राज्य की नीति के निदेशक तत्व
C
भारत के संविधान द्वारा निर्धारित मूल-कर्तव्य
D
भारत के संविधान के अनुसरण में राष्ट्रपति का आदेश
Question 7
सरदार हुकुम सिंह, जगजीवन राम, इन्द्रजीत गुप्ता, सोमनाथ चटर्जी और सेठ गोविन्द दास में कौन-सी समानता है?  
A
वे लोकसभा के अध्यक्ष थे
B
वे लोकसभा के उपाध्यक्ष थे
C
वे लोकसभा के अल्पकालीन अध्यक्ष थे
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 8
हमारी संसद में "काम रोको" प्रस्ताव का क्या प्रयोजन है?
A
अत्यावश्यक लोक महत्व के निश्चित विषय पर परिचर्चा होने देना
B
विरोधी पक्ष के सदस्यों को सम्बंधित मंत्रियों से जानकारी प्राप्त करने का अवसर देना
C
अनुदान माँग में विशेष राशि घटाने देना
D
कुछ सदस्यों के अनुपयुक्त या हिंसक आचरण को रोकने के लिए कार्यवाही को स्थगित करना
Question 9
निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
  1. रौलेट एक्ट आन्दोलन
  2.  खेड़ा आन्दोलन
  3. चंपारण
  4. अहमदाबाद मिल हड़ताल
उपर्युक्त गांधीवादी आन्दोलनों का सही कालानुक्रम क्या है?
A
3, 4, 2 और 1
B
2, 3, 1 और 4
C
3, 2, 4 और 1
D
2, 1, 3 और 4
Question 10
विभिन्न देशों द्वारा हस्ताक्षरित करार "Kyoto Protocol" किससे सम्बद्ध है?
A
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
B
गंभीर सागर तेल और खनिज अन्वेषण
C
स्वच्छ पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन
D
किसी प्राकृतिक आपदा से मानव जीवन को बचाने के लिए सामय खाद्य-भंडार बनाना
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Play All Quiz Here >>> Hindi Quiz

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]