[Answerkey] CSAT 2016: History & Culture (इतिहास) Explained

Sansar LochanAnswer Keys, History

nana_patekar funny

[ANALYSIS 1] Total Questions Asked in CSAT 2016: History and Culture: 2013, 2014, 2015 and 2015

history_prelims2016

2013=15Q, 2014=20Q, 2015=14Q, 2016=16Q

 

[ANALYSIS 2] Topic के अनुसार Break-up (Ancient, Medieval and Modern History) 2015 Vs 2016

history_cse2016 analysis

 

Q. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में इतिव्रतों, राजवंशीय इतिहासों तथा वीरगाथाओं को कंठस्थ करना निम्नलिखित में से किसका व्यवसाय था? (Ancient India/प्राचीन भारत)

a) श्रमण

b) परिव्राजक

c) अग्रहारिक

d) मागध (Maagadha)

Answer: D

Explanation:

श्रमण: श्रमण जैन और बौद्ध परम्परा के संन्यासियों को श्रमण कहा जाता था.

परिव्राजक: परिव्राजक संन्यासियों को कहते थे.

अग्र्हारिक: ये वे ब्राह्मण थे जिनको राजा के द्वारा अग्रहार अर्थात् लगान मुक्त ग्राम दान किया जाता था.

मागध: प्राचीन और मध्यकाल में भारत के राजाओं के दरबार में कुछ व्यक्ति होते थे जो राजा की वीरगाथा का गान किया करते थे.  जिन्हें मागध कहा जाता था.

Source: Dilip Kumar Ganguly’s History and Historians of Ancient India, Page no. 4

 

Q. अजंता और महाबलीपुरम (Ajanta and Mahabalipuram) के रूप में ज्ञात दो ऐतिहासिक स्थानों में कौन-सी बात/बातें समान है/हैं? (Ancient India/ प्राचीन भारत)

1. दोनों एक ही समयकाल में निर्मित हुए थे.

2. दोनों का एक ही धार्मिक सम्प्रदाय से सम्बन्ध है.

3. दोनों में शिलाकृत स्मारक हैं.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.

a) केवल 1 और 2

b) केवल 3

c) केवल 1 और 3

d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है.

Answer B

Explanation: अजंता की गुफाएँ ईसाकाल से पूर्व से ही बनने लगी थीं जबकि महाबलीपुरम मुख्यरूप से 8वीं शताब्दी में तैयार हुए. अजन्ता मुख्यतः बौद्ध धर्म से सम्बंधित है जबकि महाबलीपुरम की मूर्तियाँ पौराणिक हिन्दू गाथाओं से सम्बंधित हैं.

Source: NCERT (Temple architecture in India)

 

Q. प्राचीन भारत की निम्नलिखित पुस्तकों में से किस एक में शुंग राजवंश (Shunga Emperor) के संस्थापक के पुत्र की प्रेम की कहानी है? (Ancient History/ प्राचीन भारत)

a) स्वप्नवासवदत्ता

b) मालविकाग्निमित्र

c) मेघदूत

d) रत्नावली

Answer B

Explanation:

स्वप्नवासवदत्ता: – यह भास रचित नाटक है जिसमें नायक उदयन और नायिका वासवदत्ता की पुनर्मिलन की कहानी है.

मेघदूत: यह एक गीति काव्य है जो कालिदास द्वारा रचित है. यह किसी पौराणिक अथवा ऐतिहासिक कथा पर आधारित नहीं है.

रत्नावली: यह हर्ष रचित ग्रन्थ है जो सांतवीं शताब्दी में लिखा गया था.

Source: NCERT (Building, Paintings and Books)

 

Q. सम्राट अशोक के राजादेशों का सबसे पहले विकूटन (डिसाइफर) किसने किया था? (Ancient India/ प्राचीन भारत)

a) जॉर्ज बुह्लर

b) जेम्स प्रिंसेप (James Prinsep)

c) मैक्स मूलर

d) विलियम जोन्स

Answer B

Explanation: बनारस टकसाल में काम करने वाले इंग्लैंड के जेम्स प्रिन्सेप ने ब्राह्मी लिपि और खरोष्ठी लिपि पहली बार पढ़ी थी. अशोक के राजादेश इन्हीं लिपियों में थे.

Source: NCERT (Class-XI chapter-3http://www.ncert.nic.in/ncerts/l/lehs102.pdf

 

Q. भारत के धार्मिक इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों विचार कीजिए: (Ancient India/ प्राचीन भारत)

1. बोधिसत्त्व (Bodhisattva), बौद्धमत के हीनयान (Hinayana) सम्प्रदाय की केन्द्रीय संकल्पना है.

2. बोधिसत्त्व अपने प्रबोध के मार्ग पर बढ़ता हुआ करुणामय है.

3. बोधिसत्त्व समस्त सचेतन प्राणियों को उनके प्रबोध के मार्ग पर चलने में सहायता करने के लिए स्वयं की निर्वाण प्राप्ति विलंबित करता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2 और 3

c) केवल 2

d) 1, 2 और 3

Answer B

Explanation: बोधिसत्त्व, बौद्धमत के महायान (Mahayana)और हीनयान दोनों सम्प्रदाय में है परन्तु एक ओर जहाँ हीनयान में बुद्ध के पुराने जन्मों के रूप को बोद्धिसत्व कहा गया है वहीं महायान में यह कल्पना है कि प्रत्येक मोक्ष का इच्छुक एक बोद्धिसत्व है जो कई चरणों को पार करते हुए बुद्धत्व को प्राप्त होता है.

Source: NCERT Thinkers, Beliefs and Buildings Cultural Developments (c. 600 BCE -600 CE)  http://www.ncert.nic.in/ncerts/l/lehs104.pdf

 

Q. भारत के इतिहास के सन्दर्भ में निन्मलिखित युग्मों पर विचार करें. (Medieval India/ मध्यकालीन भारत)

शब्द: विवरण

१. एरिपत्ति (Eripatti): भूमि जिससे मिलने वाला राजस्व अलग से ग्राम जलाशय के रख-रखाव के लिए निर्धारित कर दिया जाता था (Link)

२. तनियूर (Taniyurs): एक अकेले ब्राह्मण अथवा एक ब्राह्मण-समूह को दान में दिए गए ग्राम (Link)

३. घटिका (Ghatika): प्रायः मंदिरों के साथ सम्बद्ध विद्यालय

उपर्युक्त में कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

a) 1 और 2

b) केवल 3

c) 2 और 3

d) 1 और 3

Answer D

Explanation:

  1. एरिपत्ति (Eripatti): जलाशय को पुनर्निमाण के लिए लगाया हुआ कर.
  2. तनियूर (Taniyurs): ब्राह्मणों को दिए ग्राम ब्रह्म्देय कहलाते थे. इनमें जो अधिक महत्त्वपूर्ण ब्रह्म्देय थे, मात्र उन्हीं को तनियूर का दर्जा मिलता था. इसलिए यह गलत होगा कि ब्राह्मणों को दिए गए सभी ग्राम तनियूर कहलाते थे.
  3. घटिका (Ghatika): प्रायः मंदिरों के साथ सम्बद्ध विद्यालय

 

Q. मध्यकालीन भारत के आर्थिक इतिहास के सन्दर्भ में शब्द “अरघट्टा (Arghatta)” किसे निरुपित किया जाता है? (Medieval India/मध्यकालीन भारत)

a) बंधुआ मजदूर

b) सैन्य अधिकारियों को दिए गए भूमि अनुदान

c) भूमि की सिंचाई के लिए प्रयुक्त जलचक्र (Water Wheel)

d) कृषि भूमि में बदली गई बंजर भूमि

Answer C

Explanation: मध्य एशिया के शक लोगों ने वापी (Stepped Well) तथा अरघट्टा  या रहट (Persian wheel) का निर्माण किया।

Source: NCERT Class 7 TRACING CHANGES THROUGH A THOUSAND YEARS

 

Q. विजयनगर के शासक कृष्णदेव की कराधान व्यवस्था (Krishna Deva’s taxation system) से सबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (Medieval History/ मध्यकालीन भारत)

a) भूमि की गुणवत्ता के आधार पर भू-राजस्व की दर नियत होती थी.

b) कारखानों के निजी स्वामी एक औद्योगिक कर देते थे.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों 

d) न तो 1, न  ही 2

Answer C

Explanation: कारखानों के निजी स्वामी औद्योगिक कर देते थे. इन करों की वसूली श्रेणियों (guilds) के माध्यम से होती थी.

 

Q. भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे (Banjaras) सामान्यतः क्या थे? (Medieval History, मध्यकालीन भारत)

a) कृषक

b) योद्धा

c) बुनकर

d) व्यापारी 

Answer D

Explanation: बंजारे मध्यकाल के घुमंतू व्यापारी थे जो गाँव-गाव शहर-शहर घूम कर अपना माल बेचते थे. Nature of community institutions and ethos gives rise to a different organisation and practice of business.

Source: NCERT Solutions for Class 7th: Ch 7 Tribes, Nomads and Settled …

Q. मध्यकालीन भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:– (Medieval History/मध्यकालीन भारत)

a) तमिल क्षेत्र के सिद्ध (सित्तर, Siddhas/sittars) एकेश्वरवादी थे तथा मूर्तिपूजा की निंदा करते थे

b) कन्नड़ क्षेत्र के लिंगायत पुनर्जन्म के सिद्धांत पर प्रश्न चिह्न लगाते थे तथा जाति अधिक्रम को अस्वीकार करते थे

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Answer C

Explanation: दक्षिण भारत के सिद्ध एकेश्वरवादी थे. वे मुख्यतः शिव के उपासक थे. परन्तु वे शिव लिंग की उपासना के विरोधी थे. कन्नड़ क्षेत्र के सिद्ध लिंगायत शाखा के जनक बासवान के इस सिद्धांत को मानते थे कि पुनर्जन्म नहीं होता है और जातिप्रथा के भी विरोधी थे. At the same time other religious leaders, who did not function within the orthodox Brahmanical framework, were gaining ground. These included the Naths, Jogis and Siddhas. (NCERT)

Source: NCERT Bhakti-Sufi Traditions, Page 148

 

Q. वर्ष 1907 में सूरत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विभाजन (Surat Split of 1907) का मुख्य कारण क्या था? (Modern History/आधुनिक भारत)

a) लॉर्ड मिन्टो द्वारा भारतीय राजनीति में साम्प्रदायिकता का प्रवेश करना

b) अंग्रेजी सरकार के साथ नरमपंथियों की वार्ता करने की क्षमता के बारे में चरमपंथियों में विकास का अभाव (Wikipedia: Surat Split)

c) मुस्लिम लीग की स्थापना

d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो सकने में अरविन्द घोष की असमर्थता

Answer B 

Explanation: नरमपंथी अपनी मांगों को मनवाने के लिए विचार-विमर्श करके सरकार के साथ छोटे मुद्दों के निपटारे की नीति में विश्वास करते थे और दूसरी तरफ चरमपंथी आंदोलन, हड़ताल और बहिष्कार में विश्वास करते थे. चरमपंथी के अग्रदूत लोकमान्य तिलक नरमपंथियों के इस नरम व्यवहार से खुश नहीं थे. दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण 1907 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हो गया.

Source: NCERT MEMORIAL LECTURE SERIES

 

Q. सर स्टैफर्ड क्रिप्स की योजना (Plan of Sir Stafford Cripps) में यह परिकल्पना थी कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद— (Modern History/आधुनिक भारत)

a) भारत को पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान की जानी चाहिए

b) स्वतंत्रता प्रदान करने के पहले भारत को दो भागों में विभाजित कर देना चाहिए

c) भारत को इस शर्त के साथ गणतंत्र बना देना चाहिए कि वह राष्ट्रमंडल में शामिल होगा

d) भारत को डोमिनियन स्टेटस दे देना चाहिए

Answer D

Explanation: क्रिप्स मिशन ने पूर्ण स्वतंत्रता के स्थान पर भारत को dominion status देने का प्रस्ताव दिया था अर्थात् भारत का राष्ट्र प्रमुख ब्रिटेन का राजा या रानी ही होते.

Source: NIOS Text Book, Lesson 8, INDIAN NATIONAL MOVEMENT

 

Q. “स्वदेशी” और “बहिष्कार”  (‘Swadeshi’ and ‘Boycot’) पहली बार किस घटना के दौरान संघर्ष की विधि के रूप में अपनाए गए थे? (Modern History/आधुनिक भारत)

a) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आन्दोलन 

b) होम रुल आन्दोलन

c) असहयोग आन्दोलन

d) साइमन कमीशन की भारत यात्रा

Answer A

Explanation: बंगाल विभाजन के विरुद्ध आन्दोलन: बंग विभाजन के आन्दोलन के समय भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के नेताओं ने पहली बार स्वदेशी आन्दोलन आरम्भ किया और ब्रिटिश सामानों, संस्थाओं के बहिस्कार की शुरुआत की. बाद में यह अंग्रेजों के खिलाफ के लिए लड़ने में एक बड़ा हथियार सिद्ध हुआ.

Source: NIOS Module 4 Chapter Nationalism 

 

Q. सत्य शोधक समाज (Satya Shodhak Samaj) ने संगठित किया (Modern History/आधुनिक भारत)

a) बिहार में आदिवासियों के उन्न्यन का एक आन्दोलन

b) गुजरात में मंदिर-प्रवेश का एक आन्दोलन

c) महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आन्दोलन 

d) पंजाब में एक किसान आन्दोलन

Answer C

Explanation: सत्य शोधक की स्थापना महाराष्ट्र के ज्योतिबा फूले द्वारा जाति-व्यवस्था और ब्राह्मणों के वर्चस्व के विरोध में की गयी थी. इस समाज में कई गैर-ब्राह्मण जातियों के लोग सदस्य बनें. इस समाज ने मूर्ति-पूजा का भी विरोध किया.

Source: NCERT Class 8, Chapter 9, Page 117 (Women, Caste and Reform)

 

Q. मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव (Montague-Chelmsford Proposals) किससे सम्बंधित था? (Modern History/आधुनिक भारत)

a) सामजिक सुधार

b) शैक्षिक सुधार

c) पुलिस प्रशासन में सुधार

d) सांवैधानिक सुधार

Answer D

Explanation: मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव सांवैधानिक सुधार से सम्बंधित था. इसी प्रस्ताव के आधार पर भारत सरकार का अधिनियम 1919 बना. इस अधिनयम के तहत :—

  • मताधिकार का विस्तार किया गया.
  • केन्द्रीय और प्रांतीय विधान परिषदों को अधिक अधिकार दिए गए.

Source: NCERT Class 12, Chapter 15, Page 114 (Framing the Constitution The Beginning of a New Era)

 

Q. निम्नलिखित पर विचार कीजिए: (Modern History/आधुनिक भारत)

1. कलकत्ता यूनियन कमिटी (Calcutta Unitarian Committee)

2. टेबेरनेकल ऑफ़ न्यू डिस्पेंसेशन (Tabernacle of New Dispensation)

3. इंडियन रिफार्म असोसिएशन (Indian Reform Association)

केशब चन्द्र सेन (Keshab Chandra Sen) का सबंध उपर्युक्त में से किसकी/किनकी स्थापना है?

a) केवल 1 और 3

b) केवल 2 और 3

c) केवल 3

d) 1, 2 और 3

Answer B

Explanation: कलकत्ता यूनियन कमिटी (Calcutta Unitarian Committee) की स्थापना राजा राम मोहन राय ने की थी.

My personal comment after seeing the answerkey of CSAT Paper1 (History):–>> NCERT Wins again. लगभग सभी सवाल NCERT से ही आए. एक-दो सवाल यहाँ-वहाँ  से थे…मगर NCERT ने फिर मैदान मार लिया. Question Level पिछले वर्ष की तुलना में बहुत आसान था. आसान का साफ़-साफ़ अर्थ हुआ = Cut-off will go higher (at least due to History Portion). अक्सर प्राचीन भारत से सवाल बहुत कम या Zero आते हैं…पर इस साल number of questions के अनुसार, प्राचीन भारत ने मध्यकालीन भारत के सवालों से टक्कर ले ली (5=5). इसलिए UPSC PRE 2017 के लिए Ancient History को आप ignore न ही करें तो अच्छा होगा! अगले पोस्ट में rest subjects के answerkeys  (detailed analysis) आपके सामने रखेंगे. . .

Check Answerkeys 

[stextbox id=”alert”]

Polity Answer Key CSAT UPSC 2016

Geography Answer Key CSAT UPSC 2016

[/stextbox]

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]