Ankita Jain (AIR 3) का इंटरव्यू | UPSC टॉपर 2020

Sansar LochanInterviews

Success story : UPSC CSE 3rd टॉपर अंकिता जैन (Ankita Jain) का कहना है कि कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क ने उन्हें सफल होने में मदद की. चलिए लेते हैं उनका exclusive interview और जानते हैं उनकी उम्र (age), educational qualification, optional subject, time table, कुल प्रयास (total attempt), total marks,  कहाँ से उन्होंने coaching ली आदि के बारे में. यदि अभी तक आपने AIR 1 शुभम कुमार का इंटरव्यू नहीं पढ़ा है तो इस लिंक पर जा कर पढ़ लीजिए – Shubham Kumar Interview in Hindi

AIR 2 जागृति अवस्थी का भी इंटरव्यू पढ़ें – Jagrati Awasthi interview in Hindi

Important Info
Disclaimer
This interview is a fictional interview in which only the facts of the concerned Civil Services topper have been mentioned. We have made it like this so that the basic information like optional subject, age, hobby etc. of the topper can be easily known as conversation in an interesting way. This interview has been prepared on the basis of the facts given in the various newspapers after the Civil Services 2020 result.

UPSC 2021 – महत्त्वपूर्ण डाटा

  1. शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों ने मानव विज्ञान, सिविल इंजीनियरिंग, वाणिज्य और लेखा, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, लोक प्रशासन और समाजशास्त्र जैसे विषयों को अपनी वैकल्पिक पसंद के रूप में चुना.
  2. 10,40,060 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 4,82,770 परीक्षा में शामिल हुए थे.
  3. जनवरी, 2021 में आयोजित लिखित (मुख्य) परीक्षा में कुल 10,564 उम्मीदवारों ने भाग लिया.
  4. उनमें से 2,053 उम्मीदवारों ने व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त की.
  5. शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं.
  6. लोक सेवाओं के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 25 उम्मीदवार भी सम्मिलित हैं. इनमें 07 शारीरिक रूप से अक्षम, 04 दृष्टिबाधित, 10 बधिर और 04 बहु-विकलांगता श्रेणी से हैं.
  7. वहीं, 151 उम्मीदवारों का चयन अभी अंतरिम आधार पर किया गया है. उनकी सूची चयन सूची में पृथक रूप से upsc की official website में दर्शायी गई है.
[/alert]

शीर्ष दस स्थान लाने वाले छात्र (IAS TOPPERS 2020 LIST)

Rank 1: Shubham Kumar

Rank 2: Jagrati Awasthi

Rank 3: Ankita Jain

Rank 4: Yash Jaluka

Rank 5: Mamita Yadav

Rank 6: Meera K

Rank 7: Praveen Kumar

Rank 8: Jivani Kartik Nagjibhai

Rank 9: Apala Mishra

Rank 10: Satyam Gandhi

Interview of UPSC AIR 3 Ankita Jain on Sansar Lochan Website

ankita jain ias

संसार वेब टीम: अंकिता जैन जी, आपको UPSC परीक्षा में तृतीय स्थान (third rank) लाने के लिए लोचन अकादमी की ओर से हार्दिक-हार्दिक बधाई.

अंकिता जैन:  जी बहुत-बहुत धन्यवाद आपका.

संसार वेब टीम: हम समझ सकते हैं कि आपके लिए यह कितनी ख़ुशी का दिन होगा. आखिर मेहनत रंग लाई.

अंकिता जैन: जी बहुत! इसे मैं शब्दों में बयाँ नहीं कर सकती. मेरी ख़ुशी तब दुगुनी हो गई जब मेरी बहन ने भी इस साल 21वाँ स्थान लाया.

संसार वेब टीम: अरे वाह! आपकी बहन का नाम?

अंकिता जैन: जी उसका नाम वैशाली जैन है.

संसार वेब टीम: जी अंकिता जी तो आप यह बताएँ कि आप कहाँ से हैं?

अंकिता जैन: जी मैं मूलतः तो शास्त्रीनगर दिल्ली से हूँ पर मेरा ससुराल आगरा में है. जैन डिफेंस एस्टेट ग्वालियर रोड में रहती हूँ. पर मैं अभी मुंबई में रहती हूँ.

संसार वेब टीम: हमने सुना है कि आप अभी किसी जॉब में हैं. क्या जॉब करती हैं आप?

अंकिता जैन: जी मैं वर्तमान में ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज (Indian Audit and Accounts Services)  में मुंबई में कार्यरत हूँ.

संसार वेब टीम: आपके पति क्या करते हैं?

अंकिता जैन: जी मेरे पति अभिनव त्यागी महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस हैं.

संसार वेब टीम: यह तो बहुत ही अच्छी बात है. उनका काफी सपोर्ट रहा होगा.

अंकिता जैन: जी जरूर. सभी का काफी सपोर्ट रहा. मुझे मेंस परीक्षा के ठीक एक महीने पहले कोरोना हो गया था.

संसार वेब टीम: ओह! फिर भी आपने हिम्मत नहीं हारी, यह एक बड़ी बात है. तो आपके सास-ससुर आगरा में ही रहते हैं?

अंकिता जैन: जी मेरे ससुर डॉ. राकेश त्यागी और सास डॉ. सविता त्यागी का ग्वालियर रोड पर नर्सिंग होम है.

संसार वेब टीम: अच्छा, आपकी पढ़ाई (education) कहाँ से हुई?

अंकिता जैन:  मैंने दिल्ली टेक्नी​कल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है.

संसार वेब टीम: चलिए दिल्ली, आगरा और साथ-साथ मुंबई का नाम रौशन करने के लिए और माता-पिता और समस्त परिवार का सर ऊँचा करने के लिए आपको हार्दिक बधाई और आपके उज्ज्वल भविष्य एवं career के लिए बहुत शुभकामनाएं.

अंकिता जैन:  जी बहुत बहुत धन्यवाद!

👉 Ankita Jain का पूरा इंटरव्यू इसी वेबसाइट पेज पर कल उपलब्ध कराया जाएगा.

Tags: Ankita Jain interview in Hindi, optional subject, age, time table, coaching institute etc.

Click here to see other IAS Interview

 

 

 

 

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]