2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC – Part 15

Sansar LochanQuiz 2021

2021 Current Affairs Quiz for UPSC
इस current affairs के सवाल वर्ष 2021 के करंट अफेयर्स से सम्बंधित हैं जो आपकी UPSC प्रारम्भिक परीक्षा या अन्य PCS परीक्षा, जैसे – UPPSC, BPSC, MPPSC, JPSC, RPSC आदि में काम आयेंगे. ये सवाल Sansar Daily Current Affairs से तैयार किये गये हैं इसलिए आपसे आग्रह है कि Sansar DCA ठीक से पढ़ा करें.

2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 15

Congratulations - you have completed 2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 15. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
महात्मा गांधी स्वयं किन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?
A
सुभास चन्द्र बोस
B
गोपाल कृष्ण गोखले
C
दामोदर सावरकर
D
बालगंगाधर तिलक
Question 1 Explanation: 
महात्मा गांधी स्वयं उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते थे. महात्मा गांधी ने गोपाल कृष्ण गोखले पर गुजराती भाषा में एक पुस्तक ‘धर्मात्मा गोखले’ लिख डाली थी.
Question 2
परिसीमन आयोग के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इस आयोग के सदस्यों में से एक सदस्य लोक सभा अध्यक्ष भी होते हैं.
  2. परिसीमन आयोग का कोई भी आदेश अंतिम होता है और इसको किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है.
  3. सीटों की संख्या और आकार के बारे में निर्णय पिछले वर्ष की जनगणना के आधार पर किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 2 Explanation: 
इस आयोग में सर्वोच्च न्यायालय का एक सेवा-निवृत्त न्यायाधीश, मुख्य निर्वाचन आयुक्त और राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त सदस्य होते हैं. संविधान के अनुसार, परिसीमन आयोग का कोई भी आदेश अंतिम होता है और इसको किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है. सीटों की संख्या और आकार के बारे में निर्णय नवीनतम जनगणना के आधार पर किया जाता है, न कि पिछली जनगणना के अनुसार.
Question 3
वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  1. इसे G20 के पहल पर स्थापित किया गया है.
  2. इसका सचिवालय पेरिस में है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 3 Explanation: 
FATF एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो 1989 में G7 की पहल पर स्थापित किया गया है. यह एक नीति-निर्माता निकाय है जिसका काम विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय विधायी एवं नियामक सुधार लाने के लिए राजनैतिक इच्छाशक्ति तैयार करना है. FATF का सचिवालय पेरिस के OECD मुख्यालय भवन में स्थित है.
Question 4
कोई विधेयक धन विधेयक (money bill) है या नहीं, इसका निर्णय करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है?
A
राष्ट्रपति
B
प्रधानमंत्री
C
लोकसभा अध्यक्ष
D
मंत्रिमंडल
Question 4 Explanation: 
कोई विधेयक धन विधेयक (money bill) है या नहीं, इसका निर्णय करने का अधिकार लोक सभा के अध्यक्ष को प्राप्त है.
Question 5
सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 (Intensified Mission Indradhanush – IMI 3.0) का हाल ही में शुभारम्भ हुआ. इस मिशन के विषय में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है/हैं?
  1. यह कुपोषण से सम्बंधित मिशन है.
  2. इसका प्रमुख ध्यान बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर होगा.
  3. इसके अंतर्गत प्रवासन और दुर्गम क्षेत्रों के लाभार्थियों को भी लक्षित किया जाएगा.
A
केवल 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 2
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सघन मिशन इंद्रघनुष 3.0 (Intensified Mission Indradhanush – IMI 3.0) का शुभारंभ किया. IMI 3.0 देश के सभी जिलों में 90% पूर्ण प्रतिरक्षण (टीकाकरण) कवरेज प्राप्त करने और प्रतिरक्षण प्रणाली के माध्यम से कवरेज को बनाए रखने के लक्ष्य पर केंद्रित है. इस मिशन का प्रमुख ध्यान उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर होगा, जो कोविड-19 महामारी के दौरान टीकाकरण से चूक गए हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें प्रवासन और दुर्गम क्षेत्रों के लाभार्थियों को भी लक्षित किया जाएगा. IMI 3.0, के अंतर्गत, जिलों को कम जोखिम; मध्यम जोखिम और उच्च जोखिम वाले जिलों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
Question 6
हाइड्रोजन ईंधन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  1. हाइड्रोजन के स्रोत बहुत ही सीमित हैं.
  2. यह प्रदूषण को कम या समाप्त करता है.
  3. हाइड्रोजन चलित वाहन अन्य ईंधनों से चल रहे वाहनों की तुलना में महँगे होते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 3
D
केवल 2 और 3
Question 6 Explanation: 
हाइड्रोजन कई स्रोतों से निकाला जा सकता है, जैसे – मीथेन, कोयला, पानी और यहाँ तक की कचरा भी. यह प्रदूषण को समाप्त करता है, तेल और गैस के आयात पर निर्भरता को कम करता है, उच्च विद्युत दक्षता से युक्त है, शोर-रहित परिचालन होता है आदि. हाइड्रोजन चलित वाहन महँगे होते हैं.
Question 7
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  1. यह मिशन शत प्रतिशत केंद्र द्वारा वित्तपोषित है.
  2. इसे चावल, गेहूँ और दालों के उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए शुरू किया गया था.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 7 Explanation: 
वर्ष 2015-16 से, मिशन को केंद्र व राज्य सरकारों के मध्य 60:40 के अनुपात में और केंद्र एवं पूर्वोत्तर तथा 3 पहाड़ी राज्यों के बीच 90:10 के अनुपात में साझाकरण प्रतिरूप पर लागू किया जा रहा है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security Mission – NSFM) को वर्ष 2007-08 में केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में चावल, गेहूँ और दालों के उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए शुरू किया गया था.
Question 8
"हेलिना" और "ध्रुवास्त्र" निम्नलिखित में से क्या हैं?
A
क्षुद्र ग्रहों के नाम
B
द्विवार्षिक सैन्य अभ्यास के नाम
C
तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी निर्देशित मिसाइलें
D
इनमें से कोई नहीं
Question 8 Explanation: 
हेलिना (थल सेना संस्करण) और ध्रुवास्त्र (वायु सेना संस्करण), तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी निर्देशित मिसाइलें हैं. इन मिसाइलों में सभी मौसम में व दिन और रात दोनों में संचालित होने की क्षमता है. इसके अतिरिक्त, इनमें पारंपरिक बख्तरबंद टैंक के साथ-साथ विस्फोटक प्रतिक्रियाशील बख्तरबंद युद्धक टैंकों को विनष्ट करने की भी क्षमता है. इन मिसाइलों को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन व विकसित किया गया है.
Question 9
1905 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बनारस अधिवेशन के लिये किन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना गया था?
A
दादाभाई नौरोजी
B
महादेव गोविन्द रानाडे
C
महात्मा गाँधी
D
गोपाल कृष्ण गोखले
Question 9 Explanation: 
गोखले वर्ष 1889 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य बने और एक प्रमुख समाज सुधारक महादेव गोविंद रानाडे के प्रभाव में आए. वर्ष 1905 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बनारस अधिवेशन के लिये गोखले को अध्यक्ष पद के लिये चुना गया था. यह वह समय था जब लाला लाजपत राय और बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में ‘नरमपंथियों’ और ‘अतिवादियों’ के समूह के मध्य मतभेद पैदा हो गए और वर्ष 1907 में कांग्रेस सूरत अधिवेशन में दोनों गुट पृथक हो गए.
Question 10
सीमा सड़क संगठन (BRO) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  1. यह रक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करता है.
  2. इसका कार्य सीमा के आस-पास सड़क बनाना भी है.
  3. इसकी परियोजनाएँ भारत की सीमा के अंदर तक ही सीमित हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 1 और 2
D
1, 2 और 3
Question 10 Explanation: 
BRO 2015 से रक्षा मंत्रालय के साथ काम कर रहा है. इसका कार्य सीमा के आस-पास कठिन एवं दुर्गम स्थानों तक सड़क बनाना है. BRO को अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका आदि कई देशों में भी काम मिलता आया है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Also Solve Part 14 :- Current Affairs Quiz Part 14

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]