2020 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01 May – 07 May

Sansar LochanQuiz 2020

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection
ध्यान दीजिये
उत्तर नीचे एक विडियो में दिया गया है. आपसे अनुरोध है कि विडियो देखने से पहले अपना आंसर एक कॉपी में नोट डाउन कर लें. फिर विडियो देख के अपने आंसर का मिलान करें और कितने उत्तर सही हुए, हमारे साथ साझा करें.

Questions for UPSC Current Affairs in Hindi – May 2020 Part 1 

301 रिपोर्ट से सम्बंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह रिपोर्ट WTO जारी करता है.
  2. यह रिपोर्ट प्रेस स्वतंत्रता से सम्बंधित सूचकांक निर्गत करता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

बर्बेरिन आजकल समाचारों में है. इससे सम्बंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. इसका प्रयोग पारंपरिक चिकित्सा के साथ-साथ अन्य अनुप्रयोगों में भी किया जाता है.
  2. यह एक प्राकृतिक और सस्ता उत्पाद है.
  3. यह पानी में घुलनशील होता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2 और 3
  3. केवल 1 और 2
  4. 1, 2 और 3

खुला बजट सर्वेक्षण (Open Budget Survey) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह सर्वेक्षण अंतर्राष्ट्रीय बजट भागीदारी – IBP द्वारा आयोजित किया जाता है.
  2. इस सर्वेक्षण में बजटों के पारदर्शिता स्तर का आकलन किया जाता है.
  3. भारत को वैश्विक औसत से बेहतर अंक मिले हैं.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 2 और 3
  3. केवल 3
  4. 1, 2 और 3

खोंगजोम दिवस किस राज्य द्वारा मनाया जाता है?

  1. त्रिपुरा
  2. सिक्किम
  3. मणिपुर
  4. मेघालय

ऐसा माना जाता है कि कपाल ज्वर सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome – AES) किसी फल को कच्चे रूप में खा जाने हो जाता है. वह फल निम्नलिखित में से कौन है?

  1. आम
  2. लीची
  3. केला
  4. अंगूर

e-RMB निम्नलिखित में से किस देश की डिजिटल मुद्रा है?

A) स्पेन

B) मलेशिया

C) भारत

D) चीन

आजकल BoBBLE शब्द समाचार की सुर्ख़ियों में है. इससे सम्बंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह भारत-यूनाइटेड किंगडम की एक संयुक्त परियोजना है.
  2. यह सैन्य अभ्यास से सम्बंधित परियोजना है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

मैग्नेटोस्फीयर के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. चट्टान से बने सभी ग्रहों में पृथ्वी का चुम्बकीय मंडल (मैग्नेटोस्फीयर) सबसे प्रबल होता है.
  2. इससे अन्तरिक्षयानों और संचार प्रणालियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
  3. इसकी लम्बाई एक जैसी नहीं रहती है

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2 और 3
  3. केवल 3
  4. 1, 2 और 3

जमा बीमा (Deposit Insurance) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह बीमा जीवन बीमा से सम्बंधित है.
  2. इसके लिए ग्राहकों से कुछ प्रीमियम लिया जाता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

नीचे दिए गये कथनों पर ध्यान दें और बताएँ कि यहाँ किससे होने वाले लाभों के सन्दर्भ में बात हो रही है?

  1. FPI निवेशकों को भारत के ऋण बाजार में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.
  2. इससे ऋण बाजार में FPI के दीर्घकालिक और स्थिर निवेश प्राप्त होंगे.
  3. इसके माध्यम से निवेश करने पर निवेशकों को कई शर्तों का पालन करने से मुक्ति मिल जाती है.

सही उत्तर चुनें –

  1. स्वैच्छिक संधारण मार्ग (VRR)
  2. परिवर्तनीय अधिमानी शेयर (CCPS)
  3. विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा)
  4. विदेशी जोखिम पूंजी निवेशक

See answers of this quiz

Don't forget to share your score

Click for Answer!
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]