आप लोग मुझसे दूर रहते हो. आपको मैं शारीरिक रूप से उपस्थित हो कर पढ़ा नहीं सकता. कोचिंग की फीस भी बहुत अधिक होती है. कई छात्र डेढ़ लाख-दो लाख देने में असमर्थ हैं.
इसलिए हमने इस साल निर्णय लिया है कि हम अपने क्लास की कुछ जरुरी क्लिप Youtube में आपके साथ शेयर करेंगे.
यह एक एडिटेड क्लिप होगी जो UPSC, 2020 की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होगी.
बहुत छात्र जो मेरे वेबसाइट पर बिल्कुल नए हैं और जिन्होंने अभी-अभी तैयारी करना शुरू किया है…उनके मन में बहुत सारी दुविधा रहती है. वे हजारों की संख्या में रोज़ कमेंट कर के अपने मन की दुविधा को दूर करना चाहते हैं.
मैं भी सभी को जवाब नहीं दे पाता हूँ. इसलिए निर्णय लिया कि जो भी क्लास मैं कुछ महत्त्वपूर्ण बोलूँ और जो आपके काम आ सके…उस क्लिप को काट कर आपके सामने प्रस्तुत करूं.
इसलिए जो छात्र नए-नए हैं और 2020 की तैयारी करने के लिए जिन्होंने कमर कस ली है, वे हमारा Youtube Channel सब्सक्राइब कर लें.
आज Class Part 1 की क्लिप दे रहा हूँ जिसमें मैंने Mains+Pre की तैयारी और कोचिंग संस्थान की महत्ता या उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किये हैं.
Here is your first video >> Watch Us
9 Comments on “2020 Batch UPSC के लिए मेरे क्लास की क्लिप – Class 1”
Sir ncert book K chapter K end m jo question hote h usi K answer like ya pure chapter K likhe read kr k
अच्छा होगा कि अंत में पूछे जाने वाले सवालों के ही जवाब लिखें. और याद रखियेगा कि उत्तर लिखते समय सिर्फ अपने शब्दों का प्रयोग करें. किताब देखकर उत्तर मत लिखें.
Thanks a lot Sir ji
Thank you sir g
सर आपके द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय जानकारी प्रदान की जाती है
मै लगातार एक वर्ष से आपकी साईट विजिट कर रहा हूं
जिससे मेैं लाभांवित हुआ हूं
आपने यूट्यूब चैनल प्रारंभ करके अत्यंत सराहनीय कार्य किया है
आशा करता हूं कि वहां भी आप उच्च कोटि की जानकारी प्रदान करेंगे
जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र विश्वसनीय एवं प्रमाणित जानकारी प्राप्त करेंगे
धन्यवाद्
Sir kuch doubt aa rhe jaise maine 20th June ka the hindu padha waha me or apke analysis me difference h
हम लोग खुद की राय भी रखते हैं हर न्यूज़ में. वैसे यदि कोई तथ्यात्मक गलती है तो आप हमें अवश्य सूचित करें.
sir kya app answer writing karate hai..to please reply and mai join karna chahta hu….
Thanks sir ji
For great study video