2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 28 June – 04 July

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 28 जून से 04 जुलाई, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs in Hindi पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

असम सरकार ने PRANAM नामक पैनल का गठन किस लिए किया था?

  1. राज्य सरकार के कर्मचारियों के माता-पिता की सुरक्षा के लिए
  2. किसी पशु विशेष के मांस भक्षण को गैर-कानूनी बनाने के लिए
  3. ब्रह्मपुत्र नदी की सफाई के लिए
  4. बोडो जनजाति के बीच MSME उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए

अरुण – 3 पनबिजली परियोजना से निम्नलिखित में से कौन दो देश आपस में जुड़े हैं?

  1. भारत और पाकिस्तान
  2. भारत और श्रीलंका
  3. भारत और बर्मा
  4. भारत और नेपाल

EASE (Enhanced Access and Service Excellence) रिफार्म इंडेक्स के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. इस सूचकांक का उद्देश्य निजी प्रक्षेत्र के बैंकों को सबल बनाना है और रैंक देना है.
  2. इसका संचालन वित्त मंत्रालय की ओर से किया जाता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

संविधान की धारा 21, 38 और 47 निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?

  1. सांवैधानिक उपचारों के अधिकार से
  2. नागरिक की स्वास्थ्य की देखभाल सम्बन्धी सुविधाओं से
  3. धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म के स्थान पर भेदभाव का निषेध से
  4. अस्पृश्यता के निषेध से

बोल्ड-क्यूआईटी सीआईबीएमएस (व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. इस परियोजना का उद्घाटन भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुआ.
  2. इस परियोजना का सीधा सम्बन्ध रावी और उसकी सहायक नदियों से है.
  3. इस परियोजना द्वारा बीएसएफ को सीमा-पार अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 3
  2. 1 और 2 दोनों
  3. 1 और 3 दोनों
  4. इनमें से कोई नहीं

Pterocarpus santalinus निम्नलिखित में से किस वनस्पति का वनस्पतिशास्त्रीय (वैज्ञानिक) नाम है?

  1. लोबिया
  2. भूरा चावल
  3. लाल चंदन
  4. नीम

CITES के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह समझौता अंतर्राष्ट्रीय माल ढुलाई नियमों/मानकों से सम्बंधित है.
  2. यह एकअंतर्राष्ट्रीय नियामक संधि है.
  3. इसका सचिवालय जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में है.
  4. CITES के प्रावधान उस संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों के लिए वैधानिक रूप से बाध्यकारी होते हैं.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. 1, 2, 3 और 4
  2. केवल 1 और 2
  3. केवल 3 और 4
  4. केवल 2, 3 और 4

गोथेनबर्ग प्रोटोकॉल का प्रत्यक्ष सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

  1. कराधान से
  2. ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने से
  3. खाद्य उत्पादन में नाइट्रोजन की लाभकारी भूमिका का इष्टतम प्रयोग करने से
  4. अम्लीकरण, सुपोषण और भू-स्तरीय ओजोन को कम करने से

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. इसकी बैठक वर्ष में दो बार होना अनिवार्य है.
  2. इसके फैसले का अनुपालन करना सभी राज्यों के लिए अनिवार्य है.
  3. चयनित सदस्य देशों का कार्यकाल 2 वर्षों का होता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 2 और 3
  2. केवल 2
  3. केवल 3
  4. 1, 2 और 3

Sansar Weekly Quiz : Topics included :

  1. PRANAM नामक पैनल 
  2. अरुण – 3 पनबिजली परियोजना 
  3. EASE (Enhanced Access and Service Excellence) रिफार्म इंडेक्स
  4. संविधान की धारा 21, 38 और 47
  5. बोल्ड-क्यूआईटी सीआईबीएमएस (व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली) 
  6. Pterocarpus santalinus
  7. CITES
  8. गोथेनबर्ग प्रोटोकॉल
  9. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]