2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 28 June- 04 July

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 28 जून से 04 जुलाई तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 28 June - 04 July

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 28 June - 04 July. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
सरकार ने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार (SPR) योजना के तहत निम्नलिखित में से किन राज्यों में तेल का भंडार बनाने के लिए निर्णय लिया है/बनाया है?
  1. ओडिशा
  2. कर्नाटक
  3. आंध्र प्रदेश
  4. राजस्थान
  5. बिहार
नीचे दिए कोड में सही कोड का चयन करें -
A
1, 2, 3 और 4
B
1, 3 और 5
C
2, 3 और 4
D
1, 2, 3, 4 और 5
Question 1 Explanation: 
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार (SPR) योजना के तहत ओडिशा के चंडीखोल और कर्नाटक के पुदुर में साढ़े साठ लाख मेट्रिक टन तेल का अतिरिक्त भंडार बनाने का निर्णय लिया है. इसके अतिरिक्त अगले चरण में राजस्थान के बीकानेर में भी इस प्रकार का कच्चे तेल का भंडार बनाने की योजना है. पहले इस योजना के तहत भारत सरकार ने ऐसे तीन विशाल भंडार बना रखे हैं जो कर्नाटक के मंगलौर और पुदुर में तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित हैं.
Question 2
आजकल प्रायः समाचारों में B Heavy और C Heavy शब्दों का प्रयोग किया जाता है. ये शब्द प्रायः किस सन्दर्भ में प्रयोग में लाये जाते हैं?
A
रेयर अर्थ एलिमेंट की खोज
B
पवन ऊर्जा के लिए एक नई तकनीक
C
एथनॉल उत्पादन
D
पेट्रोलियम गाद के निष्कासन
Question 2 Explanation: 
C heavy खांड़ (गुड़ का एक रूप) से बनने वाले एथनॉल का दाम ऊँचा होने तथा B heavy खांड़ एवं गन्ने के रस से उत्पन्न एथनॉल की खरीद की सुविधा के कारण EBP कार्यक्रम के तहत एथेनॉल की उपलब्धता बहुत बढ़ने की संभावना है.
Question 3
भारत सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को भंग करके उसके स्थान पर किस आयोग को बनाने का निर्णय लिया है?
A
भारतीय विश्वविद्यालय आयोग
B
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा आयोग
C
अखिल भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
D
राष्ट्रीय शिक्षा आयोग
Question 3 Explanation: 
भारत सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को भंग करने और उसके स्थान पर एक अखिल भारतीय उच्च शिक्षा आयोग बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए मानव संसाधन विकास विभाग ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनयम निरसन विधयेक (Repeal of University Grants Commission Act Bill) तैयार किया है.
Question 4
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह  गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है.
  2. इसका कार्य भारत में हो रही आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना है.
  3. इस निदेशालय में भारतीय सेना के अधिकारी पदस्थापित होते हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 4 Explanation: 
प्रवर्तन निदेशालय मंत्रालय राजस्व विभाग के अधीन काम करता है. इसका कार्य विभिन्न आर्थिक नियमों के उल्लंघन की जानकारी इकठ्ठा करना और उन्हें लागू करवाने के लिए सम्बन्धित पक्ष को विवश करना है. प्रवर्तन निदेशालय में भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पदस्थापित होते हैं.
Question 5
"REMOVEDEBRIS" नामक परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
समुद्र में विसर्जित प्लास्टिक के पदार्थों को बाहर निकालना
B
अन्तरिक्ष मलबे को निबटाने से सम्बंधित तकनीकों का परीक्षण करना
C
खुले शौच मुक्त विश्व का निर्माण करना
D
इनमें से कोई नहीं
Question 5 Explanation: 
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से विश्व का पहला ऐसा उपग्रह अन्तरिक्ष में छोड़ा गया है जो अन्तरिक्ष में उपस्थित मलबे को निबटाने की तकनीक का प्रदर्शन करेगा. RemoveDebris नाम की यह परियोजना यूरोपियन यूनियन द्वारा चलाई जा रही है. इस परियोजना का उद्देश्य अन्तरिक्ष मलबे को निबटाने से सम्बंधित तकनीकों का परीक्षण करना है जिससे कि आगे चलकर अन्तरिक्ष को ऐसे मलबों से कुशलतापूर्वक मुक्त किया जा सके.
Question 6
भारत का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा बड़ा लैगून कौन है?
A
पुलिकट झील
B
पेरियार झील
C
चिल्का झील
D
वेम्बनाड झील
Question 6 Explanation: 
चिल्का झील भारत का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा बड़ा लैगून है. इससे बड़ा लैगून न्यू कैलेडोनिया, स्कॉटलैंड में है.
Question 7
किस देश के शरणार्थियों की सहायता के लिए इस साल संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA - United Nations Relief and Works Agency ) का गठन हुआ है?
A
फिलिस्तीन
B
फ़्रांस
C
चैड
D
उज्बेकिस्तान
Question 7 Explanation: 
फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए निर्मित संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) को भारत सरकार एवं विश्व के अन्य 19 देशों ने इस एजेंसी के 2018 बजट में सहायता करने की घोषणा की है. इसी वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा UNRWA का गठन किया गया था.
Question 8
वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility - GEF) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -
  1. इसकी स्थापना 2016 के पेरिस समझौते के अवसर पर हुई थी.
  2. इसमें 183 देशों की भागीदारी है.
  3. Global Environment Facility के निधि का प्रबंधन IMF  करता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2
B
1 और 3
C
2 और 3
D
केवल 3
Question 8 Explanation: 
Global Environment Facility 1992 में हुए Rio Earth Summit के अवसर पर स्थापित हुआ था. GEF में 183 देशों की भागीदारी है. साथ ही इसके अन्य भागीदार हैं - अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ, सामाजिक संगठन, निजी क्षेत्र. Global Environment Facility के निधि का प्रबंधन विश्व बैंक करता है.
Question 9
वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (Financial Action Task Force - FATF) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसे आसियान (ASEAN) की पहल पर स्थापित किया गया है.
  2. इसका मुख्यालय वियेतनाम में है.
  3. हाल ही में इसके द्वारा किसी यूरोपीय देश को संदिग्ध सूची ('Grey List') में रखा गया है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
2 और 3
B
केवल 1
C
केवल 3
D
कोई भी सही नहीं है.
Question 9 Explanation: 
FATF एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो 1989 में G7 की पहल पर स्थापित किया गया है. FATF का सचिवालय पेरिस के OECD मुख्यालय भवन में स्थित है. पाकिस्तान को झटका देते हुए G7 के वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (Financial Action Task Force - FATF) ने इसे संदिग्ध सूची ('Grey List') में रखा है.
Question 10
वन धन विकास केंद्र के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -
  1. केंद्र सरकार के स्तर पर इस योजना के लिए नोडल एजेंसी ग्रामीण विकास मंत्रालय होगा.
  2. राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना के लिए नोडल एजेंसी TRIFED होगा.
  3. इस पहल का उद्देश्य जनजातियों को निजी उपयोग के लिए जंगलों से लड़की काटने से रोकना है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2
B
1 और 2
C
2 और 3
D
कोई भी सही नहीं है
Question 10 Explanation: 
केंद्र सरकार के स्तर पर इस योजना के लिए नोडल एजेंसी जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) होगा. इस पहल का उद्देश्य जनजातीय संग्राहक और कारीगरों (tribal gatherers and artisans) के लिए लघु वनोत्पाद-केन्द्रित आजीविका को बढ़ावा देना है.
Question 11
प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह योजना 6 वर्ष साल पुरानी है.
  2. योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को आवास बनाने के लिए एक लाख रु. दिया जाता है.
  3. इस योजना के लाभार्थी केवल LIG (Low Income Group) के लोग होंगे.
उपर्युक्त कथन/कथनों पर विचार करें -
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
केवल 3
Question 11 Explanation: 
यह योजना तीन वर्ष पुरानी है और अब तक कुल मिलाकर इसके अंतर्गत 51 लाख आवास की मंजूरी दी जा चुकी है. इस योजना के लाभार्थी वे गरीब लोग, EWS (Economically Weak Sections) के नीचे के लोग और LIG (Low Income Group) के लोग होंगे.
Question 12
अंतर्राष्ट्रीय सौर संघ (International Solar Alliance - ISA) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. 2005 के पेरिस समझौते में अंतर्राष्ट्रीय सौर संघ की अभिकल्पना की गई थी.
  2. यह संघ वर्ष 2017 में अस्तितिव में आया.
  3. इसका मुख्यालय शंघाई, चीन में है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 12 Explanation: 
इसका मुख्यालय गुरुग्राम, भारत में है. वर्तमान में इस संघ के अंतरिम महानिदेशक उपेन्द्र त्रिपाठी हैं.
Question 13
'IPledgefor9' अचीवर्स पुरस्कार हाल में किसे दिया गया है?
A
इंजिनियर
B
डॉक्टर
C
खिलाड़ी
D
पत्रकार
Question 13 Explanation: 
'IPledgefor9' अचीवर्स पुरस्कार हाल ही में निजी और सरकारी के डॉक्टरों को दिया गया है. यह पुरस्कार उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सेवाओं तथा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए दिया गया है.
Question 14
भारतीय रेलवे द्वारा आरम्भ किये गये एक मोबाइल एप "ReUnite" में किस विषय के बारे में जानकारी मिलेगी?
A
ट्रेन के आगमन के समय
B
ट्रेन के करंट लोकेशन
C
लापता बच्चों का पता लगाने
D
ट्रेन किस प्लेटफार्म नंबर पर आ रही है
Question 14 Explanation: 
ReUnite एक भारतीय रेलवे द्वारा आरम्भ किया गया एक app है जो भारत में लापता और त्यक्त किए बच्चों का पता लगाने में मदद करेगा. इस ऐप पर माता-पिता एवं आम नागरिक लापता बच्चों की तस्वीरें, उनका नाम, जन्म-चिह्न, पता अपलोड कर सकते हैं.
Question 15
रामानुजाचार्य की आसन मुद्रा में 216 फुट की प्रतिमा किस शहर में स्थापित की जा रही है?
A
पटना
B
अहमदाबाद
C
हैदराबाद
D
चेन्नई
Question 15 Explanation: 
वर्तमान में इस प्रकार की सबसे ऊँची प्रतिमा थाईलैंड में स्थित बुद्ध की आसीनावस्था की प्रतिमा है जिसकी ऊँचाई 302 फुट है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार (SPR) योजना
  2. B Heavy और C Heavy
  3. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
  4. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)
  5. “REMOVEDEBRIS
  6. विश्व का दूसरा बड़ा लैगून
  7. संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA – United Nations Relief and Works Agency )
  8. वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility – GEF)
  9. वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (Financial Action Task Force – FATF)
  10. वन धन विकास केंद्र
  11. प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी)
  12. अंतर्राष्ट्रीय सौर संघ (International Solar Alliance – ISA)
  13. ‘IPledgefor9’
  14. ReUnite mobile app
  15. रामानुजाचार्य की प्रतिमा – which city?
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]