2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 18 October – 24 October

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 18 October - 24 October

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 18 October - 24 October . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल ही में कैस्पियन सागर पर अपने संप्रभु अधिकार स्थापित करने के लिए कैस्पियन सी ब्रेकथ्रू ट्रिटी पर हस्ताक्षर किये गये थे. निम्नलिखित में से कौन-से देश इस संधि के पक्षकार हैं?
  1. अज़रबैजान
  2. ईरान
  3. ईराक
  4. रूस
  5. कज़ाकिस्तान
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :-
A
केवल 2, 4 और 5
B
केवल 1, 2, 3 और 5
C
केवल 1, 3 और 4
D
केवल 1, 2, 4 और 5
Question 1 Explanation: 
हाल ही में कैस्पियन सागर के पाँच तटवर्ती देशों – अज़रबेजान, ईरान, कजाखस्तान, रूस और तुर्कमेनिस्तान – ने कैस्पियन सागर के कानूनी दर्जे पर एक महत्त्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये. 5 देशों ने सोवियत संघ के विघटन के बाद कैस्पियन सागर के कानूनी दर्जे को परिभाषित करने का प्रयास किया है ताकि नई ड्रिलिंग और पाइपलाइनों के लिए जल और इसके प्राकृतिक संसाधनों का विभाजन किया जा सके. बहुत दिनों से कैस्पियन या कश्यप सागर और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों का प्रबंधन कैसे किया जाए, इस विषय में इस सागर के तटवर्ती देशों, यथा – रूस, अजरबैजान, ईरान, कजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के बीच वार्ता चल रही थी. अंततः इन देशों ने अक्ताऊ शिखर सम्मेलन में इस विषय में एक वैध संधि पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
Question 2
हाल ही में लांच किये गये परिवेश (PARIVESH : प्रो एक्टिव एंड रिसपॉन्सिव फैसिलिटेशन बाय इंटरैक्टिव एंड वर्चुअस एनवायरनमेंटल सिंगल विंडो हब) का तात्पर्य है :-
A
पर्यावरण मंजूरी के लिए आवेदनों को ऑनलाइन जमा करना एवं निगरानी
B
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के तहत प्रस्तावों को अपलोड एवं ट्रैक करना
C
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में नामांकन हेतु आवेदनों को ऑनलाइन जमा करना
D
इन्वेस्ट इंडिया स्कीम के तहत परियोजनाओं को ट्रैक करना
Question 2 Explanation: 
भारत सरकार ने हाल ही में प्रधानमन्त्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की भावना को देखते हुए तथा न्यूनतम प्रशासन एवं अधिकतम सुशासन के नारे को ध्यान में रखते हुए एक समेकित वातावरणिक प्रबंधन प्रणाली विकसित की है जिसमें पर्यावरण, वन, वन्यजीवन एवं CRZ (तटीय नियामक जोन/Coastal Regulation Zone) से सम्बंधित अनुमतियाँ एक ही स्थान पर उपलब्ध करा दी जायेंगी. परिवेश एक कार्यप्रवाह पर आधारित app है जो वेब आर्किटेक्चर (web architecture) की अवधारणा से जुड़ा हुआ है. इसके माध्यम से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFCC) एवं राज्य स्तरीय पर्यावरणिक प्रभाव आकलन प्राधिकरणों (SEIAA) को भेजी जाने वाली परियोजनाओं को ऑनलाइन जमा किया जा सकता है और उनकी ऑनलाइन निगरानी एवं उनका प्रबन्धन किया जा सकता है.
Question 3
उन्नत भारत अभियान 2.0 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थाओं के ज्ञान का लाभ उठाकर ग्रामीण विकास में बदलाव लाना है.
  2. यह ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) का एक फ्लैगशिप कार्यक्रम है.
  3. IIT दिल्ली को इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय समन्वय संस्थानों के रूप में कार्य करने के लिए नामित किया गया है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
हाल ही में उन्नत भारत अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया. ग्रामीण भारत को समृद्ध करने के लिए संचालित यह अभियान मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक अति महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच एक जीवंत संबंध बनाना है. इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को गांवों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित करना है. इस कार्यक्रम के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के संस्थानों को आमंत्रित किया गया है. उन्नत भारत अभियान 2.0 के मुख्य उद्देश्य हैं – गाँवों के विद्यालयों में 100% परिणाम लाना, प्रत्येक गांव में 25 नौकरियों का सृजन करना, ग्रामीण आय में वृद्धि करना, गाँवों में पेय जल एवं स्वच्छता मुहैया कराना, गाँव के कचरे का निपटारा करना
Question 4
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन हाल ही में, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा आरम्भ किये गये रिपपर्स यूज्ड कुकिंग ऑयल (RUCO) पहल का सर्वश्रेष्ठ वर्णन करता है?
A
इसका उद्देश्य प्रयुक्त कुकिंग ऑयल को बायोडीजल में रूपांतरित करना है.
B
इसका उद्देश्य कुकिंग ऑयल के पुनः उपयोग हेतु सुरक्षा मानकों को निर्धारण करना है
C
इसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार के खाद्य तेलों के लिए पोषण सुरक्षा को स्थापित करना है
D
इसका उद्देश्य वाणिज्यिक संगठनों द्वारा कुकिंग ऑयल के पुनः उपयोग को हतोत्साहित करना है.
Question 4 Explanation: 
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने RUCO (Repurpose Used Cooking Oil) पहल का शुभारम्भ किया है जो खाना पकाने के तेल को बायोडीज़ल में बदल सकती है. दरअसल, बहुत सारे रेस्‍त्रा और होटलों में खाद्य तेल, एक बार इस्‍तेमाल के बाद इस्‍तेमाल करने योग्‍य नहीं होता है. आम भाषा में कहें तो तेल जल जाता है. ऐसे तेल को फेंकना पड़ता है. इस पहल के तहत, प्रयोग किए गए खाना पकाने के तेल को संग्रह करने के लिए 101 स्थानों पर 64 कंपनियों को कार्यभार सौंपा है. मैकडॉनल्ड्स ने मुंबई और पुणे में 100 आउटलेटों में प्रयुक्त कुकिंग आयल को बायोडीज़ल में परिवर्तित करना आरम्भ भी कर दिया है.
Question 5
"जीवन सुगमता सूचकांक" निम्नलिखित में से कौन जारी करता है?
A
विश्व बैंक के सहयोग के साथ नीति आयोग
B
आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय
C
वर्ल्ड कॉउंसिल ऑन सिटी डेटा
D
ग्रामीण विकास मंत्रालय
Question 6
स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह स्वदेशी रूप से डिज़ाइन एवं विकसित किया गया एक हथियार है.
  2. यह 1,000 किमी. की सीमा तक सतह पर स्थित लक्ष्य को अत्यंत सटीकता के साथ भेदने में सक्षम है.
  3. यह रनवे, बंकर और एयरक्राफ्ट हैंगर को नष्ट करने के लिए एक प्रिसीजन गाइडेड ग्लाइड बम है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 3
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 6 Explanation: 
स्वदेशी रूप से अभिकल्पित एवं विकसित निर्देशित बम "SAAW" का हाल ही में सफल उड़ान परीक्षण किया गया है. यह हथियार प्रणाली वारहेड के साथ एकीकृत है और उच्च सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेद कर सकती है. यह 120 kg वर्ग का स्मार्ट वेपन है जो 100 km. की सीमा तक अत्यंत सटीकता के साथ सतह पर स्थित लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.
Question 7
इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलिवरी सिस्टम्स (ENDS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :-
  1. ये ऐसे उपकरण हैं जो तम्बाकू के पत्तों को जलाते हैं जिसे उपयोगकर्ता ग्रहण कर सकते हैं.
  2. ये मानव उपभोग के लिए हानिकारक नहीं है.
  3. भारत में किसी भी राज्य द्वारा इसकी बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
1, 2 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 2
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 7 Explanation: 
बच्चों, किशोरों एवं बच्चा उत्पन्न करने वाली आयु की स्त्रियों को स्वास्थ्यगत खतरों से बचाने के लिए हाल ही में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों से अनुरोध किया है कि वे ई-सिगरेट, वैप (Vape), ई-शीशा, ई-हुक्का आदि इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन दाता प्रणालियों (Electronic Nicotine Delivery Systems – ENDS) पर प्रतिबंध लगाएँ. उनसे कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रणालियाँ न हाथों-हाथ और न ही ऑनलाइन बेची जाएँ, न बनाई जाएँ, न वितरित की जाएँ, न उनका व्यापार किया जाए, न उन्हें आयातीत किया जाए और न ही उनका विज्ञापन किया जाए. यह भी कहा गया है कि इनका उपयोग यदि करना हो तो उसी उद्देश्य से और उसी ढंग और उसी मात्रा में किया जाए जिसके लिए ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 एवं तत्संबंधित नियमों के अधीन अनुमोदन प्राप्त हो. इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट अथवा ई-सिगरेट बैटरी से चलने वाली एक वाष्पोत्सर्जक (vaporizer) है जिसे देखने से लगता है कि उपभोक्ता तम्बाकू का सेवन कर रहा है. यह वाष्प ई-सिगरेट के अन्दर स्थित तरल निकोटिन (juice) के गर्म होने से निकलता है. निकोटिन जूस भाँति-भाँति के स्वाद के होते हैं और इनमें निकोटिन की मात्रा भी कम-ज्यादा होती है. इस जूस में प्रमुख्य रूप से दो अवयव होते हैं – i) वेजिटेबल ग्लीसरिन (जो टूथपेस्ट और कई भोज्य पदार्थों में प्रयुक्त होता है) और ii) प्रोप्लीन ग्लाईकोल (propylene glycol) (जो fog machines में प्रयुक्त होता है).
Question 8
हाल ही में भारतीय सेना ने छावनियों को विशिष्ट सैन्य स्टेशनों (EMS) में रूपांतरित करने का सुझाव दिया है. निम्नलिखित में से कौन-सा/से एक छावनी और एक विशिष्ट सैन्य स्टेशन के मध्य अंतर है/हैं?
  1. छावनियाँ किसी कार्यकारी आदेश द्वारा निर्मित की जाती हैं जबकि EMS संसद के किसी अधिनियम द्वारा शासित होते हैं.
  2. छावनियों में सैन्य और नागरिक जनसंख्या का मिश्रण होता है जबकि EMS में कोई नागरिक आवास नहीं होता.
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 8 Explanation: 
छावानियाँ वे अधिसूचित स्थान होती हैं जिन्हें संसदीय अधिनियम द्वारा शाषित किया जाता है. छावनी अधिनियम, 2006 नवीनतम है. दूसरी तरफ, सैन्य स्टेशन सरकार द्वारा एक कार्यकारी आदेश द्वारा निर्मित किये जाते हैं, जिन्हें कोई सांविधिक समर्थन प्रदान नहीं है. सैन्य स्टेशन रक्षा सेवा विनियमों के तहत शाषित होते हैं न कि संसद के अधिनियम के तहत.
Question 9
संचार संगतता एवं सुरक्षा समझौता (COMCASA) निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
A
यह भारत और USA के मध्य एक समझौता है जो संचार सुरक्षा उपकरणों के हस्तांतरण को सुविधाजनक बनाता है
B
पनडुब्बी रोधी प्रौद्योगिकी को साझा करने के लिए भारत और इजराइल के मध्य सुरक्षा समझौता
C
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्यों के बीच एक आतंकवाद विरोधी समझौता
D
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ISIS का सामना करने हेतु BRICS राष्ट्रों के मध्य समझौता
Question 9 Explanation: 
हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच पहला 2+2 संवाद हुआ. इसमें COMCASA नामक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. COMCASA का full form है – Communications Compatibility and Security Agreement अर्थात् संचार अनुरूपता एवं सुरक्षा समझौता. COMCASA उन चार आधारभूत समझौतों में से एक है जिसे अमेरिका अपने मित्र देशों और निकटस्थ सहभागीयों के साथ हस्ताक्षरित करता है जिससे कि उन देशों के सेनाएँ साथ-साथ कार्रवाई करने की स्थिति में आएँ. ऐसे समझौते अति उन्नत तकनीकों की बिक्री के लिए भी होते हैं. कोमकासा भारत के लिए गढ़ा हुआ CISMOA (Communication and Information on Security Memorandum of Agreement) का एक संस्करण है जो तुरंत लागू हो जाता है और दस वर्षों के लिए वैध रहता है. कोमकासा अमेरिका के सैन्य मंचों, जैसे – C-17, C-130 और P-8Is, के लिए संचार व्यवस्था हेतु विशेष उपकरण भारत को मुहैया करने की मंजूरी देता है.
Question 10
हाल ही में आरम्भ की गई "होराइजन 2020" पहल के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
  1. इसका उद्देश्य इन्फ्लूएंजा के लिए लागत-प्रभावी और वहनीय टीका विकसित करना है.
  2. इसे यूरोपीय संघ और भारत सरकार के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है.
  3. यह सतत विकास लक्ष्य 3 की प्राप्ति में योगदान करेगी.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 10 Explanation: 
विश्व भर के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु इन्फ्लुएंजा टीके के निर्माण के लिए यूरोपीय संघ (EU) और भारत ने हाल ही में अनुसंधान एवं नवाचार के निमित्त सहयोग करने का निर्णय लिया. इसके लिए यूरोपीय संघ Horizon 2020 नामक अपने अनुसंधान एवं नवाचार कार्यक्रम के तहत धन मुहैया कराएगा. परियोजना के लिए आधा खर्च भारत सरकार करेगी. यूरोपीय संघ और भारत सरकार का जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology) इस संयुक्त योजना के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ यूरो खर्च करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य है प्रतिरोध (immunity) के प्रभाव, सुरक्षा एवं अवधि को बढ़ाना क्योंकि इन्फ्लुएंजा के नए-नए रूप सामने आ रहे हैं. Horizon 2020 के द्वारा गुणवत्ता में कोई समझौता किये बिना इन्फ्लुएंजा के सस्ते टीके बनाए जायेंगे. Horizon 2020 यूरोपियन संघ अनुसंधान एवं नवाचार कार्यक्रम अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है. इसमें 2014 से 2020 तक के 7 वर्षों में 80 बिलियन पौंड खर्च होंगे. इसके अतिरिक्त इसके लिए निजी निवेश भी प्राप्त किये जायेंगे. सतत विकास 3 का उद्देश्य सभी आयु के लोगों में स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” shape=”square” color=”blue” size=”lg” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. कैस्पियन सी ब्रेकथ्रू ट्रिटी
  2. PARIVESH
  3. उन्नत भारत अभियान 2.0
  4. रिपपर्स यूज्ड कुकिंग ऑयल (RUCO)
  5. जीवन सुगमता सूचकांक
  6. स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW)
  7. इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलिवरी सिस्टम्स (ENDS)
  8. विशिष्ट सैन्य स्टेशन (EMS)
  9. संचार संगतता एवं सुरक्षा समझौता (COMCASA)
  10. होराइजन 2020
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]