2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 07 June – 13 June

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 07 मई से 13 जून तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 7 June - 13 June

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 7 June - 13 June. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
निम्नलिखित में से वह कौन-सी योजना है जो 2018 से 2022 तक विश्व बैंक की मदद से क्रियान्वित की जायेगी और जिसपर 6000 करोड़ का खर्च आयेगा?
A
स्टार्ट-अप भारत योजना
B
अटल भूजल योजना
C
आयुष्मान योजना
D
निर्यात बन्धु योजना
Question 1 Explanation: 
इस योजना का उद्देश्य भूमिगत जल का संरक्षण करना और उसमें वृद्धि के उपाय करना है.
Question 2
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गठित YM देवस्थली समिति (YM Deosthalee Committee) किससे सम्बंधित है?
A
सार्वजनिक साख पंजीकरण
B
बैंकों का NPA
C
बड़े ऋणों की वसूली
D
छोटे बैंकों का बड़े बैंकों में विलय
Question 2 Explanation: 
किसी व्यक्ति या इकाई के वित्तीय दायित्व के विषय में नवीनतम (real-time) सूचना देने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक पंजी (registry) तैयार करने का निर्णय लिया है जिसमें सम्बंधित व्यक्ति अथवा इकाई के दायित्वों का वर्णन उपलब्ध होगा. RBI का यह निर्णय YM देवस्थली (YM Deosthalee Committee) की अध्यक्षता में गठित कार्यदल के द्वारा इस विषय में दिए गए प्रतिवेदन के आलोक में दिया गया है.
Question 3
वैश्विक शान्ति सूचकांक (GPI) निम्नलिखित में से कौन जारी करता है?
A
IMF
B
WB
C
IEP
D
UNO
Question 3 Explanation: 
विदित हो कि यह सूचकांक ऑस्ट्रेलिया में स्थित Institute for Economics and Peace (IEP) के द्वारा तैयार किया जाता है. इस बार भारत को 163 देशों में 137वाँ स्थान मिला है जो कि पिछली बार से 4 स्थान ऊँचा है.
Question 4
लघु वित्त बैंक (Small Finance Banks) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. ये बैंक बड़े निगमों और समूहों को उधार दे सकते हैं.
  2. ये बैंक अपनी स्थापना के पहले पाँच वर्षों में आरबीआई के अनुमोदन के बिना ये अपनी शाखाएँ नहीं खोल सकते हैं.
  3. ये बैंक गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं के लिए अलग से सहायक कार्यालय की स्थापना कर सकते हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
केवल 3
Question 5
हाल ही में सरकार ने हेग समझौते का अध्ययन कर कानूनी राय लेने के लिए न्यायमूर्ति राजेश बिंदल समिति गठित की. इस समिति ने निम्नलिखित में से किस विषय से सम्बंधित अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की?
A
बायो-गैस का ईंधन के रूप में उपयोग
B
स्वदेशी उत्पादनों को बढ़ावा
C
समुद्र के खारे जल को पेय जल बनाना
D
अंतर-देशीय अभिवावकों द्वारा किये गये बाल अपहरण की रोकथाम
Question 5 Explanation: 
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक ऐसा निकाय बनाया जाए जो अंतर-देशीय अभिवावकों द्वारा किये गये बाल अपहरण के मामलों पर सुनवाई कर निर्णय दे सके.
Question 6
भारत सरकार के द्वारा नई क्रय श्रेणी “‘Buy IDDM category” के अंतर्गत किन वस्तुओं की खरीद को स्वीकृति दे दी गई है?
A
लघु उद्योग द्वारा निर्मित वस्तुओं
B
पश्चिमी देशों से आयातित खाद्य वस्तुओं
C
रक्षा से सम्बंधित सामानों
D
निर्माण कार्यों को निष्पादित करने के लिए हेवी ड्यूटी वाहनों
Question 6 Explanation: 
रक्षा अधिग्रहण परिषद् (DAC) ने भारत सरकार द्वारा सृजित नई क्रय श्रेणी “‘Buy IDDM category” के अंतर्गत भारतीय वायु सेना के लिए 12 उच्च शक्ति वाले रडार और भारतीय सेना एवं तटरक्षकों के लिए Air Cushion वाहन की खरीद की स्वीकृति दी है. इन सभी पर 5,500 करोड़ रु. का व्यय आयेगा.
Question 7
  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की स्थापना मार्च 2007 में बाल अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत की गई थी. इस विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. NCPCR श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में रहता है.
  2. बाल अधिकार अधिनियम, 2005 के अनुसार “बाल” उस बच्चे को कहेंगे जिसकी उम्र 0 से 14 साल तक की हो.
  3. NCPCR ने हाल ही में रेलवे से जुड़े बच्चों को संरक्षण देने के लिए एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.
   
A
1 और 2
B
1 और 3
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 7 Explanation: 
यह आयोग बाल विकास मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में रहता है. अधिनियम के अनुसार “बाल” उस बच्चे को कहेंगे जिसकी उम्र 0 से 18 साल तक की हो.
Question 8
सुमेलित करें -
राज्य परियोजना
A. तेलंगाना 1. ऊपरी प्रवरा परियोजना
B. महाराष्ट्र 2. कालेश्वरम परियोजना
C. कर्नाटक 3. गंडक परियोजना
D. बिहार 4. मालप्रभा परियोजना
 
A
A2, B3, C1, D4
B
A1, B3, C2, D4
C
A2, B1, C4, D3
D
A1, B4, C2, D3
Question 9
"हिमायत" कौशल विकास योजना किस राज्य के युवाओं को समर्पित है?
A
जम्मू-कश्मीर
B
छतीसगढ़
C
झारखण्ड
D
आंध्र प्रदेश
Question 10
"रौशनी" नामक कौशल विकास योजना किन क्षेत्र के युवाओं के लिए विशेषतः बनाई गई है?
A
जो अत्यंत पिछड़े इलाकों में रहते हैं
B
जो नक्सलवाद से पीड़ित हैं
C
जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं
D
जो शारीरिक रूप से असक्षम हैं
Question 11
ड्रेक जलमार्ग (Drake Passage) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह भूमध्य सागर के आस-पास स्थित है.
  2. यह अंटार्कटिका से सबसे निकटवर्ती भूभाग तक पहुँचने के लिए सबसे छोटा मार्ग है.
  3. यहाँ पर प्रशांत महासागर, अटलांटिक एवं दक्षिणी समुद्र मिलते हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 11 Explanation: 
Drake Passage समुद्र का वह भाग है जो दक्षिणी अमेरिका के Cape Horn और अन्टार्कटिका के South Shetland Islands के बीच स्थित है.
Question 12
G7 का 44वाँ वार्षिक शिखर सम्मलेन इस वर्ष कहाँ आयोजित हुआ?
A
अमेरिका
B
कनाडा
C
रूस
D
इंग्लैंड
Question 12 Explanation: 
कनाडा के क्यूबेक शहर में G7 का 44वाँ वार्षिक शिखर सम्मलेन आयोजित हुआ.
Question 13
  G7 में विश्व के 7 प्रमुख सशक्त देश शामिल होते हैं. निम्नलिखित में से कौन-सा देश G-7 से सम्बंधित नहीं है?  
A
अमेरिका
B
कनाडा
C
फ़्रांस
D
रूस
Question 13 Explanation: 
इसमें विश्व 7 प्रमुख सशक्त देश शामिल होते हैं – अमेरिका, कनाडा, UK, फ़्रांस, जर्मनी, जापान और इटली.
Question 14
केंद्र सरकार ने किस राज्य को हाल में Deocha-Pachami नामक कोयला खदान सौंप दिया है?  
A
झारखंड
B
ओडिशा
C
पश्चिम बंगाल
D
असम
Question 14 Explanation: 
कहा जाता है कि यह ब्लॉक विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कोयला भंडार है. यह कोयला ब्लॉक पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में है.
Question 15
केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. हाल ही में अनंत बरुआ को सतर्कता आयुक्त (Vigilance Commissioner) के रूप में नियुक्त किया गया है.
  2. यह आयोग अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्री को सौंपता है.
  3. यह एक संवैधानिक संस्था है.
  4. इस आयोग में आयुक्त का कार्यकाल 5 साल का अथवा आयुक्त के 60 वर्ष के हो जाने तक होता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1, 2 और 3
B
2 और 4
C
3 और 4
D
सभी गलत हैं
Question 15 Explanation: 
पूर्व NIA प्रमुख शरद कुमार को Vigilance Commissioner के रूप में नियुक्त किया गया है. अनंत बरुआ की नियुक्ति सेबी में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में हुई है. यह आयोग अपनी रिपोर्ट भारत के राष्ट्रपति को प्रस्तुत करता है. यह एक संवैधानिक संस्था नहीं है अपितु Santhanam committee की सिफारिशों के आधार पर एक कार्यकारी आदेश से इसका गठन 1964 में किया गया. आयुक्त का कार्यकाल 4 साल का अथवा आयुक्त के 65 वर्ष के हो जाने तक होता है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. योजना से सम्बन्धित सवाल
  2. YM देवस्थली समिति (YM Deosthalee Committee)
  3. वैश्विक शान्ति सूचकांक (GPI)
  4. लघु वित्त बैंक (Small Finance Banks)
  5. न्यायमूर्ति राजेश बिंदल समिति
  6. Buy IDDM category
  7. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)
  8. राज्य और सिंचाई परिय्जना
  9. “हिमायत” कौशल विकास योजना
  10. “रौशनी” नामक कौशल विकास योजना
  11. ड्रेक जलमार्ग (Drake Passage)
  12. G7 का 44वाँ वार्षिक शिखर सम्मलेन
  13. G7 countries
  14. Deocha-Pachami coal block
  15. केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission)
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]