2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 03 May – 09 May

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 03 मई से 09 मई तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 03 May - 09 May

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 03 May - 09 May. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
नमामि गंगे योजना (Namami Ganga Project) के तहत एक अन्य परियोजना लायी गई है, उसका नाम बताएँ -
A
गंगा ग्राम परियोजना
B
स्वयं योजना
C
दर्पण योजना
D
सौभाग्य योजना
Question 1 Explanation: 
नमामि गंगे योजना के तहत अब एक नयी परियोजना लायी गयी है जिसका नाम गंगा ग्राम परियोजना रखा गया है. इस परियोजना को 23 December, 2017 को केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से आरम्भ किया गया था. इस परियोजना के लिए खुले शौच से मुक्त हुए 4,470 villages में से 24 गाँवों का चयन किया गया था.
Question 2
SWAYAM योजना किसकी सुविधा उपलब्ध कराती है?
A
माल-ढुलाई के ऑनलाइन परमिट की
B
ऑनलाइन शैक्षणिक मंच की
C
स्त्री शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की
D
स्वच्छ जल की
Question 2 Explanation: 
यह एक ऑनलाइन शैक्षणिक मंच है जिसमें विचारों के आदान-प्रदान की भी सुविधा होती है. इसमें केवल वीडियो लेक्चर ही नहीं अपितु पाठ्य सामग्री भी दी जाती है.
Question 3
GSTN के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह एक सरकारी कम्पनी है.
  2. इस कम्पनी का 51% share सार्वजनिक संस्थाओं के पास है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 3 Explanation: 
GSTN एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसकी स्थापना GST व्यवस्था को लागू करने के लिए की गई है. इस कम्पनी का 51% share HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय जीवन बीमा जैसी निजी संस्थाओं के पास होगा. शेष 49% share भारत सरकार और राज्य सरकारों/केन्द्रीय शाषित क्षेत्रों के पास संयुक्त रूप से होंगे.
Question 4
किस देश के द्वारा APSTAR-6C नामक संचार उपग्रह “Chang Zheng-3B/G2” राकेट से लॉन्च किया गया है?
A
नार्थ कोरिया
B
दक्षिण कोरिया
C
चीन
D
जापान
Question 5
GravityRAT क्या है?
A
फ़ूड चैन कंपनी
B
वायरस (malware)
C
चूहे मारने की दवाई
D
सैटेलाईट
Question 5 Explanation: 
यह पाकिस्तानी हैकरों द्वारा बनाया गया वायरस (malware) है.
Question 6
" Tholu Bommalata" किस राज्य की एक छाया नाट्य शैली है?
A
आन्ध्र प्रदेश
B
मणिपुर
C
केरल
D
तमिलनाडु
Question 6 Explanation: 
इसमें कठपुतलियों के द्वारा प्रस्तुत नाटक का विषय रामायण, महाभारत और पुराणों से लिया जाता है.
Question 7
अक्सर समाचारों में "Strategy 2030" का जिक्र होता है. यह रणनीति कौन तैयार कर रहा है?
A
वर्ल्ड इकनोमिक फोरम
B
वर्ल्ड बैंक
C
एशियाई विकास बैंक
D
स्विस बैंक
Question 7 Explanation: 
यह 2030 तक विकासशील देशों के साथ ADB (Asian Development Bank) के संबंधों के विषय में मुख्य दिशा-निर्देश और सोच को प्रतिबिम्बित करती है.
Question 8
कौन-सा रसायन अंतरिक्ष में छोड़े जाने वाले रॉकेट के तरल प्रणोदक में प्रयोग होने वाला एक अपरिहार्य रसायन है?
A
फोस्फोरस ट्राईक्लोराइड
B
सल्फर ट्राईऑक्साइड
C
नाइट्रोजन टेट्रोक्साइड
D
नाइट्रिक एसिड
Question 9
एकास्थानीय केन्द्रों (One Stop Centres) का मुख्य कार्य क्या है?
A
इसके माध्यम से निजी और सार्वजनिक स्थानों में हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं को सहायता प्रदान की जायेगी.
B
इसके माध्यम से गाँवों में जगह-जगह पर गर्मी के दिनों में पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
C
इसके माध्यम से गुप्त रोगियों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जायेगा
D
इसके माध्यम से दमित आदिवासियों को समाज में घुल-मिल कर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा
Question 10
वन धन विकास केंद्र की स्थापना किस मंत्रालय द्वारा की गई एक पहल है?
A
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
B
जनजातीय मामलों के मंत्रालय
C
रेल मंत्रालय
D
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
Question 10 Explanation: 
जनजातीय मंत्रालय देशभर के जनजातीय जिलों में वन धन विकास केंद्रों के विस्तार करने की योजना बना रहा है. इस पहल का उद्देश्य लघु-वन उत्पादों के संग्राहकों और सम्बंधित कारीगरों की आजीविका के विकास को बढ़ावा देना है.
Question 11
पेकयोंग (Pekyong) हवाई अड्डा भारत के किस राज्य में है?
A
असम
B
सिक्किम
C
अरुणाचल प्रदेश
D
मणिपुर
Question 11 Explanation: 
सिक्किम के पेकयोंग (Pekyong) हवाई अड्डे का शुभारम्भ जून 2018 में होने वाला है. पेकयोंग हवाई अड्डा भारत का 100वाँ कार्यशील हवाई-अड्डा बनने जा रहा है. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि सिक्किम ही भारत का एकमात्र राज्य था जहाँ एयरपोर्ट अब तक नहीं था.
Question 12
नभ निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली को सशक्त बनाना
B
वायु प्रदूषण पर काबू पाना
C
भारत की वायु सेना को अत्याधुनिक विमानों से लैस करना
D
हवाई अड्डों की क्षमता का विस्तार करना
Question 12 Explanation: 
नभ निर्माण परियोजना के तहत इतने यात्रियों को संभालने के लिए देश में हवाई अड्डों (airports) की क्षमता (capacity) का विस्तार पाँच गुना अधिक करने का प्रस्ताव रखा गया है.
Question 13
अधिक रक्षा व्यय के मामले में विश्व भर में शीर्ष पाँच देश क्रमशः कौन-कौन से हैं?
A
अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, रूस और भारत
B
रूस, अमेरिका, चीन, भारत और सऊदी अरब
C
चीन, अमेरिका, भारत, रूस और सऊदी अरब
D
अमेरिका, चीन, रूस, सऊदी अरब और भारत
Question 13 Explanation: 
2017 में भारत (India) रक्षा पर व्यय (defence expenditure) करने वाला विश्व का पाँचवा शीर्षस्थ देश बन गया है. पहले पाँचवे स्थान पर पहले फ़्रांस था.
Question 14
Pyrogen Test क्यों किया जाता है?
A
नेत्रदान से पहले रेटिना की जाँच के लिए
B
गर्भावस्था के दौरान शिशु की लिंग की जाँच के लिए
C
दवा में अशुद्धि और दुष्प्रभाव की जाँच के लिए
D
इनमें से कोई नहीं
Question 15
MPLAD परियोजना के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?  
  1. MPLAD Scheme दिसम्बर 1993 में लागू की गई थी.
  2. इस योजना के तहत अग्रलिखित कार्यों के लिए राशि खर्च की जा सकती है – पेयजल, सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क आदि.
  3. इस योजना के तहत निर्गत राशि को राज्यसभा के सांसद व्यय कर सकते हैं.
 
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 16
निम्नलिखित में से भारत सरकार के किस पहल को ऑपरेशन इंसानियत नाम दिया गया?
A
पाकिस्तानी आतंकवादियों को मौत की सजा नहीं देना
B
भारत द्वारा नेपाल को गोरखा सेना की टुकड़ी प्रदान करना
C
रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद करना
D
रक्त दान के लिए भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहित करना
Question 16 Explanation: 
भारत ने म्यांमार से भाग कर बांग्लादेश में आये हुए हजारों रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद के लिए बांग्लादेश को राहत सामग्री भेजी है. इसे ऑपरेशन इंसानियत नाम दिया गया है.
Question 17
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
  1.  देश में संस्थागत प्रसव में दुगुनी वृद्धि हुई है.
  2. जब से Janani Suraksha Yojana (JSY) लागू हुई है अर्थात् 2005 से यह वृद्धि दुगुनी हो चुकी है.
  3. पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं में से 88% महिलाओं ने स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रसव कराया.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 18
सुमेलित करें - वाहन - लाइसेंस प्लेट
  1. निजी वाहन - A. श्वेत पट्टे पर काले अक्षर/अंक वाले प्लेट
  2. वाणिज्यिक वाहन -  B. पीले पट्टे पर काले अक्षर/अंक वाले प्लेट
  3. स्वयं संचालित किराया वाहन - C. काले पट्टे पर पीले अक्षर/अंक वाले प्लेट
  4. दूतावासों/उच्च आयोग के लिए वाहन- D. नीले पट्टे पर श्वेत अक्षर वाले प्लेट
A
1A, 2B, 3C, 4D
B
1B, 2A, 3C, 4D
C
1A, 2D, 3C, 4B
D
1B, 2D, 3A, 4C
Question 19
Lassa fever _______ में होने वाली एक हेमोरेजिक वायरल बिमारी है जो 2-21 दिनों तक रहती है.
A
दक्षिण अमेरिका
B
साउथ ईस्ट एशिया
C
पश्चिम अफ्रीका
D
पूर्वी रूस
Question 19 Explanation: 
यह बिमारी चूहे के मल-मूत्र से दूषित भोजन या घरेलू सामानों के माध्यम से मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है. यह बिमारी एक रोगग्रस्त से दूसरे व्यक्ति को भी हो सकती है.
Question 20
Mount Merapi एक सक्रिय स्ट्रेटो ज्वालामुखी है जो..... में है.
A
जर्मनी
B
मलेशिया
C
इंडोनेशिया
D
लाओस
Question 20 Explanation: 
यह इंडोनेशिया सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है जो 1548 ई. से नियमित रूप से विस्फोट करता रहा है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Sansar CA Quiz : Topics included :-

  1. नमामि गंगे योजना (Namami Ganga Project)
  2. SWAYAM योजना
  3. GSTN
  4. APSTAR-6C नामक संचार उपग्रह “Chang Zheng-3B/G2” राकेट
  5. GravityRAT
  6. “Tholu Bommalata”
  7. Strategy 2030
  8. रॉकेट का तरल प्रणोदक
  9. एकास्थानीय केन्द्रों (One Stop Centres)
  10. पेकयोंग (Pekyong) हवाई अड्डा
  11. नभ निर्माण परियोजना
  12. अधिक रक्षा व्यय के मामले में विश्व भर में शीर्ष पाँच देश
  13. Pyrogen Test क्या है?
  14. MPLAD परियोजना
  15. ऑपरेशन इंसानियत
  16. Janani Suraksha Yojana (JSY)
  17. वाहन – लाइसेंस प्लेट
  18. Lassa fever
  19. Mount Merapi कहाँ है?

Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 Pre UPSC परीक्षा को ध्यान में रखते हुए SGQ Series शुरू की जा रही है. SGQ बोले तो Sansar Guess Questions Series. Visit >> SGQ

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]