2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01 November – 07 November

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 01 नवम्बर से 07 नवम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01 November - 07 November

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01 November - 07 November . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
ई-सहज पोर्टल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह पोर्टल राष्ट्रीय सुरक्षा की अनिवार्यताओं को पूरा करने और देश में निवेश को बढ़ाने में मदद करेगा.
  2. लाइसेंस, परमिट, अनुबंध इत्यादि की अनुमति के लिए विदेश मंत्रालय की मंजूरी आवश्यक होती है.
उपर्युत कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 1 Explanation: 
सुरक्षा अनुमति देने के लिए भारत सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जिसका नाम “ई-सहज” है. इस पोर्टल पर आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन दे सकता है और समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति को देख सकता है. लाइसेंस, परमिट, अनुबंध इत्यादि की अनुमति के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी आवश्यक होती है. कंपनियों/बोली लगाने वालों/व्यक्तियों को कुछ संवेदनशील क्षेत्रों के लिए लाइसेंस/परमिट, अनुमति, ठेका इत्यादि देने के पहले सुरक्षा अनुमति की आवश्यकता होती है. यह अनुमति सम्बंधित मंत्रालय देता है और इसके लिए गृह मंत्रालय को नोडल मंत्रालय बनाया गया है.
Question 2
हाल ही में चर्चित "चक्रवात-30" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसका उपयोग भौतिक विज्ञान और परमाणु भौतिकी के क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए भी किया जाता है.
  2. यह कैंसर के निदान और उपचार के लिए रेडियोआइसोटोप का उत्पादन करेगा.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 2 Explanation: 
चक्रवात -30 नामक भारत की सबसे बड़ी साइक्लोट्रॉन सुविधा कोलकाता स्थित वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर (VECC) में परिचालित हो गई, जो परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के अंतर्गत आता है। साइक्लोट्रॉन का प्रयोग कैंसर देखभाल के लिए नैदानिक ​​और चिकित्सकीय उपयोग के लिए रेडियोसोटोप का उत्पादन करने के लिए किया जाता है। इन आइसोटोप से विकिरण कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग भौतिक विज्ञान और परमाणु भौतिकी के क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए भी किया जा सकता है।
Question 3
"फॉल आर्मीवार्म" निम्नलिखित में से क्या है?
A
यह सैनिकों की एक रणनीति का नाम है जो प्रत्येक देश स्वयं में गोपनीय रखता है.
B
यह एक कीट है जो फसलों के विनाशकारी है.
C
मंगल ग्रह में भेजा गया भूकम्प-मापक यंत्र
D
सोलर लैंप
Question 3 Explanation: 
फॉल आर्मीवार्म (स्पोडोप्टेरा फ्रूगीपेर्डा) को घातक माना जाता है, क्योंकि इसके कारण अफ्रीका के कई देशों में कृषि को भारी नुकसान हुआ है. तेलंगाना के करीमनगर, कामारेड्डी, संगारेड्डी, मेडक और गडवाल जिलों के कुछ स्थानों पर कीट को देखा गया है. यह कीट भारत में अभी तक मक्के की फसल पर देखा गया है.
Question 4
वेब पोर्टल पीएसबी लोन 59 मिनट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस योजना के माध्यम से मात्र 59 मिनटों में पाँच करोड़ रु. के ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी जायेगी.
  2. इस पोर्टल में उद्योग विकास बैंकों से ऋण लेने के लिए मंजूरी नहीं दी गई है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 4 Explanation: 
MSME के लिए ऋण की सुविधा को सरल बनाने के लिए 59 मिनट ऋण नामक एक पोर्टल बनाया गया है. इसके माध्यम से मात्र 59 मिनटों में एक करोड़ रु. के ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी जायेगी. इस पोर्टल में केवल लघु उद्योग विकास बैंकों या पाँच अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से ऋण लेने के लिए मंजूरी दी गई है.
Question 5
"राष्ट्रीय पोषण तकनीकी बोर्ड" (NTBN) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत सरकार ने पोषण सम्बन्धी नीतिगत मामलों पर तकनीकी सुझाव देने के लिए 2017 में "NTBN" का गठन किया था.
  2. समिति का कार्य महिलाओं और बच्चों से सम्बन्धित पोषण के बारे में तकनीकी सुझाव देना है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 6
जैव ईंधन की श्रेणियों के सन्दर्भ में कौन सा/से कूट सही है/हैं?
1.पहली पीढ़ी के जैव ईंधन इसमें किण्वन के पारम्परिक तरीके द्वारा ऐथनॉल बनाने के लिए गेहूँ और गन्ने जैसी खाद्य फसलों और बायोडीजल के लिए तिलहनों का उपयोग किया जाता है.  
2. दूसरी पीढ़ी के जैव ईंधन  इसमें विशेष रूप से इंजिनियर्ड शैवालों (engineered Algae) का प्रयोग किया जाता है. शैवाल के बायोमास का उपयोग जैव ईंधन में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है. इसमें अन्य की तुलना में ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन कम होता है.
3.तीसरी पीढ़ी के जैव ईंधन  इसमें गैर-खाद्य फसलों का उपयोग किया जाता है और ईंधन के उत्पादन में लकड़ी, घास, बीज फसलों, जैविक अपशिष्ट जैसे फीडस्टॉक का उपयोग किया जाता है.
4.चौथी पीढ़ी के जैव ईंधन  इसका उद्देश्य न केवल टिकाऊ ऊर्जा का उत्पादन करना है बल्कि यह कार्बन डाइऑक्साइड के अभिग्रहण (capturing) और भंडारण (storage) की एक पद्धति भी है.  
 
A
2 और 3
B
1 और 3
C
2 और 4
D
1 और 4
Question 6 Explanation: 
दूसरी पीढ़ी के जैव ईंधन = इसमें गैर-खाद्य फसलों का उपयोग किया जाता है और ईंधन के उत्पादन में लकड़ी, घास, बीज फसलों, जैविक अपशिष्ट जैसे फीडस्टॉक का उपयोग किया जाता है. तीसरी पीढ़ी के जैव ईंधन = इसमें विशेष रूप से इंजिनियर्ड शैवालों (engineered Algae) का प्रयोग किया जाता है. शैवाल के बायोमास का उपयोग जैव ईंधन में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है. इसमें अन्य की तुलना में ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन कम होता है.
Question 7
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance – ISA) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. ISA की स्थापना CoP21 पेरिस घोषणा के अनुसार हुई है.
  2. यह 121 ऐसे देशों का अलायन्स है जो सौर ऊर्जा की दृष्टि से समृद्ध हैं.
  3. इसका मुख्यालय चीन में है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही नहीं है/हैं?
A
केवल 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 7 Explanation: 
इसका मुख्यालय भारत में है और इसका अंतरिम सचिवालय फिलहाल गुरुग्राम में बन रहा है.
Question 8
वीर सुरेन्द्र साय किस राज्य के एक सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय नेता थे?
A
कर्नाटक
B
बिहार
C
ओडिशा
D
झारखंड
Question 8 Explanation: 
वीर सुरेन्द्र साय ओडिशा के एक सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय नेता थे. उनका जन्म संबलपुर के खिंडा में 1809 में हुआ था. वे मधुकर साय के प्रत्यक्ष वंशज थे और 1827 में नरेश महाराजा साय की मृत्यु के पश्चात् संबलपुर की राजगद्दी पर उन्हीं का कानूनी अधिकार था. किन्तु अंग्रेजों को यह मंजूर नहीं था.
Question 9
सोवरेन ब्लू बांड (Sovereign Blue Bond) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. हाल ही में विश्व के पहले सोवरेन ब्लू बांड (Sovereign Blue Bond) का अनावरण जापान ने किया है.
  2. इस बांड में सरकारी और निजी दोनों स्रोतों से निवेश प्राप्त होगा.
  3. इस बांड के माध्यम से सम्बंधित देश को सतत मत्स्य पालन सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 3
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 9 Explanation: 
सेशेल्स गणतंत्र ने विश्व के पहले सोवरेन ब्लू बांड (Sovereign Blue Bond) का अनावरण किया है. इस बांड में सरकारी और निजी दोनों स्रोतों से निवेश प्राप्त होगा. इस बांड के माध्यम से टिकाऊ सामुद्रिक एवं मत्स्य पालन परियोजनाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
Question 10
तुर्गा पम्प जल-भंडार परियोजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह आंध्र प्रदेश राज्य की परियोजना है.
  2. इस परियोजना में समुद्र के जल का उपयोग बिजली उत्पादन में किया जाएगा.
  3. यह परियोजना भारत और जापान के बीच रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी को और भी सुदृढ़ करेगी.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 2
D
केवल 3
Question 10 Explanation: 
हाल ही में भारत और जापान ने जापानी सरकार विकास सहायता ऋण (Japanese Official Development Assistance loan) के अंतर्गत एक ऋण-समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. इस ऋण से 1817 करोड़ रु. की सहायता से तुर्गा पम्प जल भंडार का निर्माण किया जाएगा. तुर्गा पम्प जल-भंडार परियोजना (Turga Pumped Storage Project) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित अयोध्या पहाड़ियों में बहने वाले तुर्गा नाले पर कार्यान्वित की जायेगी. इस परियोजना में वर्षा के पानी का उपयोग बिजली उत्पादन में किया जाएगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” shape=”square” color=”blue” size=”lg” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. ई-सहज पोर्टल
  2. चक्रवात-30
  3. फॉल आर्मीवार्म
  4. वेब पोर्टल पीएसबी लोन 59 मिनट
  5. “राष्ट्रीय पोषण तकनीकी बोर्ड” (NTBN)
  6. जैव ईंधन की श्रेणियाँ
  7. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance – ISA)
  8. वीर सुरेन्द्र साय
  9. सोवरेन ब्लू बांड (Sovereign Blue Bond)
  10. तुर्गा पम्प जल-भंडार परियोजना
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]