SSC CGL के लिए इंग्लिश का preparation कैसे करें?

Sansar LochanEnglish Tips, SSC

इंग्लिश

भूमिका

हम लोगों ने पिछले पोस्ट में जिक्र किया:–

SSC-CGL: लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस के लिए Study-Plan Click me to read

इस आर्टिकल में हम SSC CGL के लिए इंग्लिश की क्या रणनीति बनायेंगे, उसके बारे में चर्चा करेंगे. इस आलेख में हम वर्ष 2013, 2014 और 2015 में पूछे गए प्रश्नों की संख्या (number of questions asked) को आपके सामने रखेंगे जिससे यह पता चले कि SSC CGL में English Section/Grammar/Vocabulary का कौन-सा portion सबसे अधिक मायने रखता है. पहले आपको यह जानना होगा कि—

एसएससी परीक्षा में आपको इंग्लिश से दो बार सामना होगा:—

Tier I (prelims) 50 सवाल पूछे जायेंगे.
(other 150 question will come from GK, Maths and Reasoning)
दो घंटे के लिए
Tier II (mains)
Paper II
200 सवाल पूछे जायेंगे दो घंटे के लिए

 

क्या Negative Marking है?—- हाँ

 

अब हम गत वर्षों में कौन से topics से कितने सवाल पूछे गए, उसको देखेंगे.

कितने सवाल किस साल कहाँ से पूछे गए? No. of questions asked yearwise

Vocabulary

Tier I Tier II
2013 2014 2015 2013 2014 2015
Antonym 5 5 5 5 5 5
Synonym/Substitution 10 5 5 15 10 10
Idioms 0 10 0 5 0 10
Spelling 5 0 5 5 5 0
Fill In Blanks 5 10 15 20 30 20
Vocab Subtotal 25 30 30 50
50 45

Grammar

Tier I Tier II
2013 2014 2015 2013 2014 2015
Sentence Correction 5 5 5 20 20 20
Sentence Improvement 5 5 0 20 20 20
Direct-Indirect 5 0 0 20 20 25
Active-Passive 0 0 5 20 20 20
Grammar Subtotal 15 10 10 80 80 85

 

Sentence Arrangement + Comprehension

Tier I Tier II
2013 2014 2015 2013 2014 2015
Sentence Arrangement 5 5 0 20 20 20
Comprehension 5 5 10 50 50 50
Subtotal 10 10 10 70 70 70

 

अब समय है एक बार ग्राफ के माध्यम से SSC Tier-1 और Tier-2 में (SA+RC)+(Grammar)+(Vocabulary) से पूछे गए प्रश्न-संख्या को जानने का.

Tier-1 और Tier-2 Topic-Wise Analysis 

tier_1_ssc

 

TIER_2_SSC

 

  • इतने ग्राफ को देखकर एक short analysis ये निकाल सकते हैं कि एसएससी परीक्षा में (टियर-१) सवाल multiple of five पूछे जाते हैं. जैसे- ५ सवाल synonyms से, ५ सवाल antonyms से….etc. एसएससी टियर-२ में भी कुछ ऐसा ही है.
  • SSC में पूछे जाने वाले English को आसान समझने की कोशिश मत कीजिएगा. Tier-2 में तो कुछ-कुछ ऐसे शब्द आपसे पूछे जाते हैं, जो CAT exam में भी नहीं पूछे जाते. इसलिए don’t underestimate vocabulary of SSC CGL.
  •  सेंटेंस करेक्शन के लिए भी आपको खासा practice करनी होगी.

 

Vocabulary

SSC परीक्षा में vocabulary का role चार कारणों से बहुत महत्त्वपूर्ण है.

1. Synonyms, antonyms, idioms और phrases से सीधे सवाल आपसे पूछे जाते हैं. इसका यह मतलब हुआ कि यदि आपको उत्तर पता है तो पता है…नहीं पता तो आप कुछ नहीं कर सकते. Do and Die Type of Questions in short.

2. यदि आपकी vocabulary अच्छी है तो आप comprehension को आसानी से और speed से पढ़ सकते हैं. Comprehension Tips को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

3. कॉम्प्रिहेंशन में दिए गए tough word को बोल्ड करके सवाल में उस शब्द का मतलब आपसे पूछा जाता है.

4. Precis, Letter writing और Essay में vocabulary के बिना कोई भी impression नहीं जमाया जा सकता.

 

Vocabulary को कैसे ठीक किया जाए?

१. Vocabulary को बढ़ाने का कोई shortcut नहीं है unless you practice a lot.

२. आप कोई भी vocabulary की book उठा लो, मगर कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा जब तक आप खुद से नए शब्द से भिड़कर उससे जूझेंगे नहीं. जूझने से मेरा साफ़ मतलब यह है कि …just see example…. word “Virago“….. virago means जोर से, loud-mouth, कड़क से बोलने वाली स्त्री….it is a noun…यह शब्द आपने पढ़ा, dictionary में देखा भी (good habit)….मगर फिर मतलब जान कर दूसरे अनजान शब्द के सफ़र की ओर निकल पड़े. जब तक आप शब्द virago पर अपना खुद का वाक्य नहीं बनाओगे, आपको यह शब्द कभी-भी Long-term याद नहीं रहेगा. आप एक diary बनाओ….और unknown word को उसमें लिखो …और खुद -से अपना एक सेंटेंस बनाओ. Like- Indira Gandhi had a virago kind of personality.

३. वोकैब्लरी को बढ़ाने के लिए शब्दों के root word को जानना अच्छा रहता है. मगर इसके लिए बहुत practice की जरुरत है. रूट वर्ड क्या है? ये सब आप मेरे पिछले आर्टिकल से थोड़ा-बहुत जान सकते हैं. जैसे वर्ड Virago का ही example लीजिये….Latin word vir से यह बना है….जिसका मतलब  ‘man‘ होता है….इतना  ही जानकार हम यह अंदाज़ा लगा सकते हैं कि virago का मतलब  manly kind of…से सम्बंधित है.

 

Recommended Books for SSC CGL English Vocabulary Wordpower

  • यह बुक कमाल का है. यदि आप इसे अच्छे से use करना जान जाएँ, तो आपकी vocabulary बहुत strong हो जाएगी.
  • इसीलिए मेरी यही सलाह रहेगी की इसे अभी ही तुरंत खरीद लें. Word Power made easy by Norman Lewis 
  • इस पुस्तक में उन शब्दों का ख़ास जिक्र है जो अक्सर परीक्षा में आपसे पूछे जाते हैं.
  • Norman Lewis द्वारा लिखी गयी इस पुस्तक में बताया गया है कि कौन सा शब्द किस रूट वर्ड से लिया गया है like Latin, Greek etc.
  • जब चैप्टर ख़त्म हो जाता है तो आपको एक प्रैक्टिस सेट मिलता है. आपको जान कर अजीब लगेगा कि चैप्टर ख़त्म करने के बाद आप आसानी से प्रैक्टिस सेट में दिए गए सवालों को हल कर सकते हो क्योंकि आपको रूट वर्ड की जानकारी हो जाती है.

 

कुछ ग्रामर प्रैक्टिस सेट  और विशेषकर ढेर सारे fill in the blanks को प्रैक्टिस करने के लिए आप इस E-book (Buy Now) को खरीद सकते हैं. आपको इसीलिए खरीदने नहीं कह रहा क्योंकि यह इ-बुक को मैंने बनाया है. खरीदने इसीलिए कह रहा हूँ कि इसमें दिए गए fill in the blanks का collection गजब का है और मैंने with explanation सब का उत्तर दिया है. इसमें और कुछ भी है….

CONTENTS

  1. ERROR SPOTTING IN ENGLISH GRAMMAR
  2. WORDS OFTEN MISSPELLED IN ENGLISH
  3. ONE WORD SUBSTITUTION
  4. FILL IN THE BLANKS /SENTENCE COMPLETION (500)
  5. READING COMPREHENSION
  6. CLOZE PRACTICE
  7. IMPORTANT VOCABULARY

Pages: 236
Type: E-book
Format: PDF
Link: Downloadable after the payment

वैसे इस बुक का charm …. 500 fill in the blank ही है जो आपको इतनी practice कराएगा की at least आपका यह सेक्शन तो मजबूत हो ही जाएगा. आप प्रैक्टिस नहीं कीजियेगा, खरीद कर पढ़िएगा ही नहीं, तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.

Vocabulary के लिए फ्री software डाउनलोड 

  • आप एक “WordWeb” नाम का सॉफ्टवेर है, उसे आप डाउनलोड कर सकते हो:— डाउनलोड
  • आप फ्री में इसे अपने एंड्राइड, टेबलेट etc में डाउनलोड कर सकते हो.
  • यह एक dictionary and thesaurus का सॉफ्टवेर है जिसमें thousands of definitions and synonyms भी feeded है.
  • और साथ-साथ यह आपके खोजे हुए word का sentence बनाकर भी दिखता है जिससे आपको वर्ड के use का सही-सही आईडिया हो सके.
  • आप word का pronunciation भी जान सकते हैं.
  • एक डायरी बना कर नए वर्ड को लिख कर खुद से सेंटेंस बनाने पर उस शब्द का मतलब long-term याद रहता है.
  • और ऊपर के recommended book Word Power made easy by Norman Lewis को हमेशा पढ़ते रहिए जब तक वह ख़त्म न हो जाए.

 

SSC CGL English Grammar

क्या कवर करना है?

SSC CGL English grammar के अंतर्गत आपका सामना होगा—

  1. Sentence correction
  2. Sentence improvement.
  3. Active passive
  4. Direct indirect speech

 

Mission 1 # Sentence correction

१. एकवचन, बहुवचन का खयाल रखें ….Many people are eating, You are playing, He is playing.

२. Preposition से कई सवाल रहते हैं, जैसे

despite of= wrong because “of” is not needed with despite

inspite of= right because inspite में  हमेशा  “of” लगता है.

इसी तरह, at, into, by, on, behind, below, against etc. का प्रयोग कहाँ पर कैसे होता है इसका अभ्यास आपको करना होगा.

३. English Tenses की समझ बहुत जरुरी है. इसके लिए मेरा यह आर्टिकल पढ़िए.

longman_error
  • Longman Dictionary of Common Errors आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
  • Amazon Books से आप इसे खरीद सकते हैं. Click to buy 
  • इस किताब में उन errors का जिक्र है जिसे अक्सर इंग्लिश भाषा के अच्छे-अच्छे जानकार भी अपने लेखन में करते हैं.
  • इसमें X और √ करके गलत और फिर सही sentences को बताया गया है.
  • इस बुक को पढ़ कर आपको Common errors जो exam में पूछे जाते हैं, उनका अच्छा आईडिया हो जायेगा.

 

Mission 2 # Comprehension + Sentence Arrangement

१. इस सेक्शन को मजबूत करने के लिए आपको ढेरो Comprehensions और Sentence Arrangement का अभ्यास करना होगा.

२. Practice कैसे करें, उसके लिए मेरा यह आर्टिकल पढ़िए.

३. SSC/IBPS/RRB Previous year questions/Model papers से ज्यादा-से-ज्यादा प्रैक्टिस कीजिए.

 

Recommended Book for English Grammar

Objective English

  • English-grammar से सम्बंधित ढेरो पुस्तकें बाजार में उपलब्ध हैं.
  • शायद कुछ sites पर या आपके guide “Wren and Martin” को recommend करते हैं.  मगर हमें SSC CGL या in fact किसी भी परीक्षा के लिए पूरे ग्रामर को ही पढ़ लेना time-wasting है. हमें बस वही पढ़ना है जो हमारे काम की हो.
  • यदि आपके पास IBPS Manual/some English grammar book (R.S.Agarwal, A.P.Bhardwaj) पहले से ही है तो उसे पढ़िए.
  • यदि आपके पास grammar की कोई भी किताब नहीं तो आप objective general English by SP Bakshi (Arihant Publication) खरीद सकते हैं.
  • यह किताब mainly exam point of view से ही बनायी गयी है.
  • आपको इसमें phrasal verbs, idioms and vocabularyसारी चीजें मिलेंगी.

 

चलिए …best wishes!!! यदि कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में अपना Message Drop कर सकते हैं. इस ब्लॉग के हर नए पोस्ट को अपने inbox में पाने के लिए…you can subscribe me entering your email id:—

[jetpack_subscription_form]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]