Sansar डेली करंट अफेयर्स, 25 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 25 January 2018


GS Paper 3:

Topic: पर्यावरण उपलब्धि सूचकांक (Environmental Performance Index)

  1. EPI रिपोर्ट 2018 ने हाल ही में 180 देशों को उनके पर्यावरणीय स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र की जीवन्तता के आधार पर रैंक दिया है.
  2. रैंक देने के लिए 10 श्रेणियों में विभाजित 24 पर्यावरण उपलब्धि संकेतकों का प्रयोग किया गया.
  3. EPI (Environmental Performance Index) येल विश्वविद्यालय और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा विश्व आर्थिक मंच और यूरोपीय आयोग के संयुक्त अनुसंधान केंद्र के सहयोग से विकसित किया गया था.
  4. इस सूचकांक में भारत  का स्थान 177 है.
  5. पर्यावरणगत स्वास्थ्य की नीति में खराब प्रदर्शन और वायु प्रदूषण के कारण हुई मृत्यु के चलते भारत को यह रैंक मिला है.

GS Paper 3:

Topic: प्रधानमन्त्री श्रम पुरस्कार

  1. केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार की घोषणा की है.
  2. श्रम और रोजगार मंत्रालय हर साल प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार की घोषणा करता है.
  3. यह पुरष्कार इन चार विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है – i) सार्वजनिक लोक उपक्रम ii) केंद्र सरकारों के विभागीय उप्रकम iii) राज्य सरकारों के विभागीय उपक्रम iv)निजी क्षेत्र के वे इकाइयाँ जिनमें कम से कम 500 श्रमिक काम करते हैं.
  4. यह पुरस्कार उत्पादकता के क्षेत्र में किये गए उत्तम प्रदर्शन और उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.

GS Paper 3:

Topic: जल मार्ग विकास परियोजना (JMVP)

  1. केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर कम से कम 1500 टन के जहाजों के वाणिज्यिक नौकायन को संभव बनाने के लिए जल मार्ग विकास परियोजना/JMVP को आरंभ किया है.
  2. परियोजना में गंगा नदी पर इलाहाबाद और हल्दिया (NW-1) के बीच में जलमार्ग के विकास की परिकल्पना की गई है.
  3. इस परियोजना को विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है.
  4. जल मार्ग विकास परियोजना को केंद्र के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और जहाजरानी एवं जल संसाधन मंत्रालय संचालित करेंगे.

GS Paper 3:

Topic: SECURE

  1. SECURE का full-form है – Software for Estimate Calculation Using Rural Rates for Employment.
  2. इस software को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तैयार किया है.
  3. इसका उद्देश्य तकनीकी विशिष्टताओं, लक्ष्य और कार्य की क्षमता के विवरण प्रस्तुत कर कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाना है.
  4. यह सॉफ्टवेर 1 April, 2018 से मनरेगा (MGNREGS) के अंतर्गत सभी अनुमानों (estimates) को तैयार करेगा.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]