Sansar डेली करंट अफेयर्स, 18 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 18 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: असम – वन्यजीव संरक्षण

  1. वन्यजीव सुरक्षा के हेतु एक प्रमुख पहल के अंतर्गत गेंडा, बाघ और अन्य वन्य जानवरों के शिकार को रोकने के लिए असम में जंगल के गार्डों को आधुनिक हथियार दिए गए थे.
  2. इसके अलावा पहली बार वन्यजीव फास्ट-ट्रैक अदालतों को विशेष रूप से शिकार और वन्यजीव अपराधों से निपटने के लिए स्थापित किया गया है.
  3. असम में पाँच राष्ट्रीय उद्यान और 19 वन्यजीव अभ्यारण्य हैं जहाँ भारत के 91% गैंडे रहते हैं.
  4. असम में पांच राष्ट्रीय पार्क हैं –
  • काजीरंगा
  • मनसा
  • नमेरी
  • ओरांग राष्ट्रीय उद्यान
  • डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: GLASS

  1. GLASS का full-form है – Global Antimicrobial Resistance Surveillance System
  2. वैश्विक स्तर पर मानकीकृत AMR (Antimicrobial Resistance) की निगरानी को बढ़ावा देने के लिए WHO द्वारा GLASS का विकास किया गया.
  3. हाल ही में इसने सूक्ष्म जीवाणुओं में पनपने वाले प्रतिरोध के बारे में निगरानी से सम्बंधित आँकड़ें जारी किये हैं.
  4. GLASS मुख्य रूप से निम्नलिखित निष्कर्षों पर पहुँचा है –
  • AMR (सूक्ष्म जीवाणु प्रतिरोध) उच्च और निम्न आय दोनों प्रकार के आय वाले देशों में पाया गया है.
  • पेनिसिलिन और साईप्रोफ्लोक्सेसिन के विरुद्ध सूक्ष्म जीवाणुओं का प्रतिरोध खतरनाक ढंग से बढ़ गया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: म्यांमार-मणिपुर सीमा

  1. भारत की सीमा के निकट बहने वाली नदी में म्यांमार द्वारा एक बांध बनाया जा रहा है जिसके कारण मणिपुर के चांडेल जिले में जलडुबाव और पानी की कमी का भय उत्पन्न हो गया है.
  2. भारत के वे राज्य जो म्यांमार की सीमा से लगे हुए हैं –
  • अरुणाचल प्रदेश
  • नागालैंड
  • मणिपुर
  • मिजोरम

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]