Sansar डेली करंट अफेयर्स, 15 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 15 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: शैल फिश रीफ

  1. ऑस्ट्रेलिया के समुद्र से सभी शैल फिश रीफ गायब हो गए हैं.
  2. शैल फिश रीफ शिपियों और मूसेल (mussels) से बने होते हैं.
  3. प्रवाल भित्तियों की ही तरह ये मछली की प्रजातियों के विकास करते हैं और साथ ही साथ पानी की गुणवत्ता में सुधार और जैव विविधता को बढ़ाने में भी मदद करते हैं.
  4. इनमें गिरावट के पीछे के कारण हैं –
  • शैल फिश रीफ का प्रयोग चूने के रूप में होता है. इसलिए सड़कों के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले गारे के लिए इनका प्रयोग अत्यधिक मात्रा में हो रहा है. इससे इनमें कमी आ रही है.
  • भोजन में सीप का प्रयोग.
  • विनाशकारी मछली पकड़ने का अभ्यास.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: नोरो वायरस

  1. दक्षिण कोरियाई शहर पीयंग्चांग में चल रहे 23वें ओलंपिक शीतकालीन खेलों को नोरोवायरस के कारण होने वाली बीमारी ने असाधारण रूप से प्रभावित कर दिया है.
  2. नोरो वायरस रोटा विषाणु के समान है जो अतिसार/डायरिया लाती है.
  3. यह सभी आयु वर्ग के लोगों को संक्रमित करता है और यह बेहद संक्रामक है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2018

  1. विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (WSDS 2018) का उद्घाटन नई दिल्ली में हुआ.
  2. WSDS ऊर्जा और संसाधन संस्थान (TERI) का एक प्रमुख मंच है.
  3. 2018 का थीम था – ‘Partnerships for a Resilient Planet’.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: C-Section

  1. सी-सेक्शन या सीजेरियन सेक्शन गर्भाशय में चीरा के माध्यम से बच्चे की डिलीवरी करने को कहते हैं.
  2. हेल्थकेयर इंडस्ट्री में प्रसूति के दौरान चिकित्सा का उचित से अधिक हस्तक्षेप हो रहा है.
  3. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में बच्चे के जन्म के दौरान महिलाओं की देखभाल में स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा इस्तेमाल किए गए बेंचमार्क को संशोधित किया है क्योंकि हाल के दिनों में C-Section से होने वाली delivery में वृद्धि देखी गई है.
  4. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार अभी सी-सेक्शन से होने वाली डिलीवरी 17.2% है जो 2005-06 में मात्र 8.5% थी.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]