Sansar डेली करंट अफेयर्स, 09 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 09 January 2018


GS Paper 3:

Topic: Mankidia नामक जनजाति

  1. Mankidia जनजाति ओडिशा में पाई जाती है और यह जनजाति ओडिशा के 13 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTGs) में से एक है.
  2. यह जनजाति सियाली नामक रेशे से रस्सी बनाकर अपना जीवन-यापन करती है. सियाली रेशा सिमलीपाल टाइगर रिजर्व में काफी मात्रा में उपलब्ध है.
  3. Scheduled Tribes and Other Traditional Forest Dwellers (Recognition of Forest Rights) Act, 2006 यह प्रावधान करता है कि जनजातियों को STR में रहने की छूट दी जाए परन्तु Mankidia जनजाति को यह अधिकार नहीं दिया गया है.
  4. इसका अर्थ यह है कि इस जनजाति को गैर-इमारती वन उत्पादों से वंचित होना होगा.
  5. Mankidia जनजाति को STR में जाने से इसलिए रोका जा रहा है कि वहाँ वह जंगली जानवरों के शिकार हो सकते हैं.
  6. यदि इस जनजाति को STR में रहने की अनुमति मिल जाती तो वह ऐसी पहली PVTGs जनजाति होती जिसे इस प्रकार का अधिकार मिला होता.
  7. अन्य PVTGs जनजातियाँ जैसे बोंडा, दिदयी, हिल खड़िया और पौदी भूयान को STR में निवास करने की अनुमति देने की प्रक्रिया आरम्भ की गई है.

GS Paper 3:

Topic: प्रत्यूष

  1. प्रत्यूष सुपर कंप्यूटर की एक शृंखला है जो हाल ही में भारत में launch की गई है.
  2. इसे Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM), Pune में बनाया गया है.
  3. यह 6.8 petaflops तक की peak power प्रदान कर सकता है.
  4. किसी भी कंप्यूटिंग सिस्टम में दस लाख अरब फ़्लोटिंग प्वाइंट प्रति सेकंड ऑपरेशन को एक पेटाफ्लॉप (one petaflop) कहते हैं.
  5. ‘प्रत्यूष’ विश्व का चौथा सुपर कंप्यूटर है जो पृथ्वी और जलवायु अनुसंधान के लिए समर्पित है.
  6. इससे भारत में मानसून की भविष्यवाणी भी संभव हो सकेगी.

GS Paper 3:

Topic: परमाणु कमांड प्राधिकरण

  1. Nuclear Command Authority (NCA) भारत के परमाणु हथियार कार्यक्रम से सम्बंधित नियंत्रण और संचालन संबंधी फैसलों के लिए ज़िम्मेदार होता है.
  2. NCA की संगठनात्मक संरचना में राजनीतिक परिषद् और कार्यकारी परिषद् शामिल हैं.
  3. कार्यकारी परिषद् का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राजनीतिक परिषद् का नेतृत्व प्रधान मंत्री करते हैं.
  4. कार्यकारी परिषद् राजनीतिक परिषद् को अपनी राय देती है, जो आवश्यक मानी जाने पर परमाणु हमले को अधिकृत करती है.
  5. परमाणु हथियारों के आकस्मिक या अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए इस प्रकार की संगठनात्मक संरचना बनाई गई है.
  6. सैन्य बल कमांड (Strategic Forces Command – SFC) परमाणु कमांड प्राधिकरण का एक अंग है जो उस प्राधिकरण के आदेशों को कार्यान्वित करता है और देश के आणविक हथियार भण्डार का प्रबंधन करता है.
  7. SFC का अध्यक्ष एयर मार्शल रैंक का कमांडर इन चीफ होता है.

ये भी पढ़ें >>

Sansar Daily Current Affairs, 8 January, 2018

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]